हरियाणा बजट 2024: 'किसानों के कर्ज पर ब्याज माफी और शहीद के परिवार को 1 करोड़ की राशि का ऐलान सराहनीय' - हरियाणा बजट 2024
Published : Feb 24, 2024, 9:00 AM IST
चरखी दादरी: शुक्रवार को मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने हरियाणा का बजट पेश किया. 1 लाख 89 हजार 876.61 करोड़ रुपये का ये बजट पिछली बार से 11 फीसदी अधिक रहा. बजट में सीएम ने कई बड़े ऐलान किए. उन्होंने किसानों के कर्ज पर ब्याज माफी की घोषणा की. इसके अलावा युद्ध में शहीद हुए सैनिकों के परिजनों को 1 करोड़ रुपये देने का ऐलान किया. हरियाणा बजट पर अब लोगों की मिली जुली प्रतिक्रिया सामने आई है. चरखी दादरी में लोगों ने सरकार के बजट को जमकर सराहा. स्थानीय लोगों ने कहा कि सरकार ने एक अच्छा और तपा तुला बजट पेश किया है.