भिवानी में निकली मतदाता जागरूकता साइकिल यात्रा, SDM ने दिखाई हरी झंडी - cycle yatra in Bhiwani - CYCLE YATRA IN BHIWANI
Published : Oct 3, 2024, 5:14 PM IST
भिवानी: नागरिकों को मतदान के प्रति जागरूक करने के उद्देश्य से राज्य भारत स्काउट्स एंड गाइड्स की शाखा चंद्रशेखर आजाद ओपन ग्रुप ने गुरुवार को मतदाता जागरूकता साइकिल रैली निकाली. भिवानी के एसडीएम महेश कुमार ने हरी झंडी दिखाकर जागरूकता साइकिल यात्रा को रवाना किया. साइकिल यात्रा एसडीएम कार्यालय से शुरू होकर महम गेट, रोहतक गेट, बावड़ी गेट, दादरी गेट, जैन चौक, किरोड़ी मंदिर, सराय चौपटा, नया बाजार, हांसी गेट, घंटाघर, वैश्य कॉलेज, जाट धर्मशाला के सामने स्थित प्रशिक्षण केंद्र एवं कार्यालय में संपन्न हुई. इससे अधिक से अधिक लोगों को मतदान के प्रति जागरूक किया गया. सह ग्रुप लीडर अमित कुमार ने कहा कि मतदान के लिए शहर में जो पिंक बूथ बनाए गए हैं, उनको ग्रुप की ओर से भव्य तरीके से सजाया जाएगा. यहां दो-दो रोवर व रेंजर्स की ड्यूटी लगाई जाएगी, जो कि वरिष्ठ व दिव्यांगजनों को मतदान बूथ तक पहुंचाएंगे.