9 अप्रैल से चैत्र नवरात्रि की शुरूआत, बुरहानपुर में मां दुर्गा के आगमन की पूरी हुई तैयारी - chaitra navratri 2024
By ETV Bharat Madhya Pradesh Team
Published : Apr 8, 2024, 9:24 PM IST
बुरहानपुर। जिले के नौ दिवसीय चैत्र नवरात्रि का पर्व धूमधाम से मनाया जाता है, इसको लेकर एक दिन पहले मूर्तिकारों ने मां दुर्गा की प्रतिमा को अंतिम स्वरूप दे दिया है. जिलेभर सहित ग्रामीण क्षेत्र में आधा दर्जन से अधिक सार्वजनिक पंडालों में मां दुर्गा की स्थापना की जाएगी. इसके लिए मनमोहक प्रतिमा सजकर तैयार है. मां दुर्गा की सुंदर प्रतिमा भक्तों के लिए आकर्षण का केंद्र बनी हुई है. शहर के मां दुर्गा समितियों ने चैत्र नवरात्रि की तैयारियां पूरी कर ली गई है, दरअसल अनेक स्थानों पर बने मां दुर्गा के पंडाल साज सज्जा से चमक उठे हैं. पूरे नौ दिनों तक विभिन्न धार्मिक आयोजन होंगे.