सैन्य प्रदर्शनी में पहुंचे गृहमंत्री विजय शर्मा, सबसे बड़े एनकाउंटर को लेकर जवानों को दी बधाई - Vijay Sharma in Military Exhibition - VIJAY SHARMA IN MILITARY EXHIBITION
By ETV Bharat Chhattisgarh Team
Published : Oct 5, 2024, 4:49 PM IST
रायपुर: नारायणपुर और दंतेवाड़ा जिले की सीमावर्ती इलाके में शुक्रवार को पुलिस और नक्सलियों के बीच हुई मुठभेड़ में जवानों को बड़ी सफलता मिली है. जवानों ने 31 नक्सलियों को मार गिराया है. अभी जवान नक्सलियों का शव लेकर दंतेवाड़ा लौट रहे हैं. इस बीच रायपुर के साइंस कॉलेज मैदान में सेना की सैन्य प्रदर्शनी में सीएम, डिप्टी सीएमस सहित कई नेता मंत्री शामिल हुए.
"छत्तीसगढ़ का सबसे बड़ा नक्सली ऑपरेशन": इस दौरान ईटीवी भारत ने छत्तीसगढ़ के डिप्टी सीएम और गृहमंत्री विजय शर्मा से बातचीत की. बातचीत के दौरान डिप्टी सीएम ने कहा, "सैन्य समारोह पहले से ही निर्धारित था. कल का ऑपरेशन छत्तीसगढ़ के इतिहास का सबसे बड़ा नक्सल ऑपरेशन रहा. पिछली बार कांकेर में 29 नक्सली मारे गए थे. अभी 31 शव बरामद किए गए हैं. एक दो और भी शव बरामद होने की संभावना है. मैं जवानों को बधाई देता हूं. उनके शौर्य पर उनके भुजाओं की ताकत के कारण ये संभव हो पाया है. नारायणपुर, दंतेवाड़ा, बीजापुर के एसटीएफ के डीआरजी फोर्सेज और एसटीएफ के फोर्सेस थे, जिन लोगों ने नक्सलियों की कंपनी नंबर 6 को समाप्त कर दिया है."
गृहमंत्री ने जवानों को दी बधाई: नारायणपुर दंतेवाड़ा नक्सली एनकाउंटर को लेकर प्रदेश के गृहमंत्री ने और भी नक्सलियों के शव बरामद होने की संभावना जताई है. साथ ही जवानों को बधाई दी है. इसके अलावा गृहमंत्री ने इसे प्रदेश का सबसे बड़ा एनकाउंटर बताया है. इससे पहले कांकेर में हुए नक्सली मुठभेड़ में 29 नक्सली ढेर हो गए थे. इस मुठभेड़ में कुल 31 नक्सलियों के शव बरामद किए गए हैं. फिलहाल मौके पर सर्चिंग जारी है.