Watch : एक्टर पंकज त्रिपाठी के जीजा के एक्सीडेंट की सीसीटीवी फुटेज, देखें हादसे का खौफनाक दृश्य - Pankaj Tripathi Brother in Law - PANKAJ TRIPATHI BROTHER IN LAW
Published : Apr 21, 2024, 6:43 AM IST
धनबाद: मशहूर हिंदी फिल्म अभिनेता पंकज त्रिपाठी के जीजा राजेश कुमार तिवारी उर्फ मुन्ना तिवारी की सड़क दुर्घटना में मौत हो गयी. वहीं पंकज त्रिपाठी की बहन सविता तिवारी गंभीर रूप से घायल हो गईं. धनबाद के निरसा बाजार में एनएच 19 पर हुआ यह पूरा हादसा सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया है. सीसीटीवी फुटेज में साफ दिख रहा है कि कार अनियंत्रित होकर तीन फीट डिवाइडर से कैसे बुरी तरह टकरा गई. डिवाइडर कार के बोनट को फाड़ते हुए ड्राइविंग सीट से लेकर पिछली सीट तक पहुंच गया. कार के बोनट के टुकड़े उड़कर पिछली सीट तक जा पहुंचे. हादसे में दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए, जिसके बाद दोनों को तुरंत एसएनएमएमसीएच अस्पताल ले जाया गया. जहां इलाज के दौरान राजेश तिवारी की मौत हो गई. जबकि उनकी पत्नी सविता तिवारी का अभी भी अस्पताल में इलाज चल रहा है. मुन्ना तिवारी के सहकर्मी ने बताया कि राजेश तिवारी चित्तरंजन में रेलवे में कार्यरत थे. उनकी ड्यूटी रेलवे के जीएम ऑफिस में थी. वह छुट्टी पर अपने घर गोपालगंज गये थे. गोपालगंज से लौटने के दौरान यह हादसा हुआ. राजेश कुमार तिवारी खुद अपनी कार चला रहे थे, जबकि उनकी पत्नी सविता कार में बैठी थीं.