झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / videos

अचानक गैराज में खड़ी गाड़ी में लगी आग, दमकल के पहुंचने से पहले जलकर हुई खाक - car caught fire - CAR CAUGHT FIRE

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Jun 21, 2024, 9:39 AM IST

कोडरमा: झुमरी तिलैया के तिलैया बस्ती में बीती रात एक गाड़ी में अचानक आग लग गई. देखते ही देखते आग ने विकराल रूप धारण कर लिया और गाड़ी पूरी तरह से जलकर खाक हो गई. गाड़ी मालिक विशाल सिंह ने बताया कि शाम के वक्त उन्होंने गैराज में अपनी थार गाड़ी खड़ी की थी और घर चले गए थे. जिसके बाद अचानक रात 10 बजे के करीब उनकी गाड़ी से आग की लपटें निकलते देख उनके स्टाफ ने फोन पर अगलगी की जानकारी दी. गाड़ी में आग लगने की सूचना पाकर विशाल सिंह अपने गैराज पहुंचे, जहां उन्होंने वहां पर उपलब्ध पानी से आग बुझाने की कोशिश की, लेकिन आग को बेकाबू होता देख उन्होंने तुरंत अग्निशमन विभाग को मामले की सूचना दी ,लेकिन जब तक दमकल की गाड़ी मौके पर पहुंच कर आग पर काबू पाती तबतक गाड़ी पूरी तरह से जलकर राख हो चुकी थी. फिलहाल गाड़ी में आग लगने का स्पष्ट कारण पता नहीं चल पाया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details