कैबिनेट मंत्री टंकराम वर्मा ने छेरछेरा को बताया आपसी भाईचारे का पर्व - Cabinet Minister Tankram Verma
By ETV Bharat Chhattisgarh Team
Published : Jan 25, 2024, 9:32 PM IST
बलौदाबाजार: छत्तीसगढ़ के पारंपरिक त्योहार की धूम बलौदाबाजार में भी देखने को मिल रही है. कैबिनेट मंत्री टंकराम वर्मा गुरुवार को भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ ग्राम ढनढनी पहुंचे. जहां मंत्री वर्मा ने सरपंच सहित अन्य कार्यकर्ताओं के साथ लोगों के घरों में जाकर छेरछेरा का दान मांगा. इस दौरान मंत्री टंकराम वर्मा ने छेरछेरा पर्व को पारंपरिक और समरसता के साथ दान कर पुण्य कमाने का त्योहार बताया.
छेरछेरा मनाने ग्राम ढनढनी पहुंचे मंत्री: कैबिनेट मंत्री टंकराम वर्मा गुरुवार को छत्तीसगढ़ के पारंपरिक त्योहार मनाने ग्राम ढनढनी पहुंचे. इस दौरान उन्होंने कहा, "छेरछेरा छत्तीसगढ़ का पारंपरिक त्योहार के साथ ही सामाजिक समरसता भाईचारा बढाने के साथ दान कर पुण्य कमाने का त्योहार है. आज मै भी भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ इस त्योहार को मनाने निकला हूं. सरपंच के घर छेरछेरा मांगा है. छेरछेरा मांग कोठी के धान ल हेरते हेरा." ग्राम सरपंच पाकदास मानिकपुरी ने कहा कि आज बहुत अच्छा लगा कि हमारे विधायक और कैबिनेट मंत्री टंकराम वर्मा सभी कार्यकर्ताओं के साथ हमारे घर आये. छेरछेरा का दान मांगा, हमने दान स्वरूप धान दिया.
इस अवसर पर मंत्री टंकराम वर्मा के साथ भाजपा कार्यकर्ता उपस्थित थे. साथ ही कैबिनेट मंत्री टंकराम वर्मा गांव में आयोजित मढ़ई मेला में भी शामिल हुए. उन्होंने सभी क्षेत्र वासियों को बधाई शुभकामनाएं दी.