झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / videos

हजारीबाग में सड़क दुर्घटनाः ट्रक से टक्कर के बाद बस में लगी आग, बालबाल बचे सभी यात्री - हजारीबाग में सड़क दुर्घटना

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Feb 12, 2024, 8:00 PM IST

Road accident in Hazaribag. हजारीबाग में ट्रक से टक्कर के बाद बस में आग लग गयी. सोमवार को नेशनल हाइवे एक्सप्रेसवे 2 पर भीषण हादसा हुआ. बस और ट्रक में सीधी भिड़ंत हो गई. इस दुर्घटना के कारण बस में भीषण आग लग गई और कुछ ही देर में पूरी बस जलकर राख हो गयी. हादसे के वक्त बस पर दर्जनों यात्री सवार थे. स्थानीय लोगों की सूझबूझ के कारण सभी को सुरक्षित बस से निकाला गया. वहीं इस घटना के बाद ट्रक और बस के चालक व उपचालक वहां से फरार हो गये. वहीं बरही पुलिस घटना की जानकारी मिलते ही घटनास्थल पर पहुंची और लोगों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए तत्काल अग्निशमन वाहन को सूचना दी. दमकल की टीम ने काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया. इस आग में गैड़ा ट्रैवल्स बस संख्या जेएच 02 बीके 0638 पूरी तरह जल गयी. ये हादसा बरही थाना क्षेत्र अंतर्गत गडलाही मोड़ के पास हुआ.

ABOUT THE AUTHOR

...view details