बुरहानपुर में प्रभु श्रीराम को लग न जाए धूप, मंदिर में लगाए गए AC व पंखे - Burhanpur temple Air Conditioner
By ETV Bharat Madhya Pradesh Team
Published : Jun 2, 2024, 10:12 PM IST
बुरहानपुर। मध्य प्रदेश सहित बुरहानपुर में भी झुलसा देने वाली गर्मी पड़ रही है. गर्मी का असर आम जनमानस ही नहीं बल्कि भगवान पर भी पड़ रहा है. ऐसे में भक्तों और समिति के पदाधिकारियों ने मंदिरों में व्यापक प्रबंध किए हैं. उपनगर लालबाग क्षेत्र के चिंचाला स्थित श्रीराम दरबार मंदिर में प्रभु श्रीराम, लक्ष्मण, माता जानकी और भक्त हनुमानजी को ठंडक के लिए AC लगवाया है. साथ ही भगवान भोलेनाथ के लिए सीलिंग व टैबल फैन लगाया गया है. इतना ही नहीं भीषण गर्मी से निजात दिलाने के लिए रोजाना भगवान को गुलाब जल और ठंडे जल से स्नान कराया जाता है.