बुरहानपुर जिला अस्पताल में काफी देर तक बजते रहे ढोल-नगाड़े, शोरशराबे से परेशान हुए मरीज - Burhanpur District Hospital NOISE - BURHANPUR DISTRICT HOSPITAL NOISE
By ETV Bharat Madhya Pradesh Team
Published : Jul 2, 2024, 2:32 PM IST
बुरहानपुर। बुरहानपुर जिला अस्पताल में दो महिला स्वास्थ्य कर्मचारियों के रिटायरमेंट व डॉक्टर डे के सम्मान समारोह के बाद अस्पताल परिसर में काफी देर तक ढोल-नगाड़े बजते रहे. इससे मरीज परेशान हो गए. जिला अस्पताल के मुखिया सिविल सर्जन डॉ.प्रदीप मोसेस ने बताया "रिटार्यमेंट पर कर्मचारियों के परिजनों ने ढोल-नगाड़े बजाकर विदाई दी. मामला संज्ञान में आने पर मैंने उन्हें मना किया. भविष्य में हम तय करेंगे कि जिला अस्पताल में ढोल-नगाड़े का शोरशराबा नहीं होने दिए जाएगा". बता दें कि अस्पताल परिसर शांत क्षेत्र घोषित है, लेकिन सोमवार को दो कर्मचारियों का विदाई समारोह शोरशराबे के साथ किया गया. समारोह में ढोल-नगाड़े बजे. शोरशराबे से अस्पताल में भर्ती मरीज परेशान हो गए. मरीजों के परिजनों ने भी आपत्ति जताई. इस मामले में सिविल सर्जन का कहना है कि आगे से ऐसा नहीं करने के लिए एक सर्कुलर जारी किया जाएगा.