वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण पेश कर रहीं बजट - BUDGET 2025 LIVE
By ETV Bharat Uttar Pradesh Team
Published : Feb 1, 2025, 11:30 AM IST
नई दिल्लीः वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण आज लगातार आठवीं बार आम बजट 2025 पेश कर रही हैं. इस बजट में मध्यम वर्ग के बोझ को कम करने के लिए आयकर दरों/स्लैब में कटौती या बदलाव कर सकती हैं. यह नरेंद्र मोदी सरकार के तीसरे कार्यकाल का पहला पूर्ण बजट है. इसे भू-राजनीतिक अनिश्चितताओं और आर्थिक विकास दर के चार साल के निचले स्तर पर पहुंचने की पृष्ठभूमि में पेश किया जा रहा है. बजट सत्र के दौरान पीएम नरेंद्र मोदी समेत कई नेता मौजूद हैं. बजट में थोड़ी देर में सरकार कई अहम घोषणाएं जनता के लिए कर सकती हैं.