होली मिलन समारोह में पत्नी के साथ डांस करते दिखे बोकारो विधायक बिरंची नारायण, लोगों से की दुश्मनी भूल एक साथ रहने की अपील - Holi Milan function in Bokaro - HOLI MILAN FUNCTION IN BOKARO
Published : Mar 23, 2024, 10:44 PM IST
बोकारो: शनिवार को बोकारो विधायक बिरंचि नारायण के आवासीय कार्यालय में होली मिलन कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस दौरान विधायक अपनी पत्नी संग नाचते गाते और खूब मस्ती करते दिखे. विधायक को झूमते देख कार्यकर्ताओं ने भी उनका साथ दिया और पूरे माहौल को होलियाना कर दिया. इस दौरान उपस्थित कार्यकर्ताओं के लिए पकवान की भी व्यवस्था की गई थी. यहां बिरंची नारायण ने कहा कि होली आपसी भाईचारे का पर्व है और इस पर्व में लोग अपने दुश्मन को भी गले लगा लेते हैं. बोकारो में भी होली पूरी तरह से लोग उमंग के साथ मना रहे हैं. हमारा लक्ष्य है 400 पार है और देश में एक बार फिर से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सरकार बनाना है. उन्होंने कहा कि होली के त्योहार पर सभी को परस्पर प्रेम एवं सद्भावना का परिचय देना चाहिए. बिरंची नारायण ने बताया कि यहां होली मिलन समारोह का आयोजन प्रत्येक वर्ष किया जाता है. उन्होंने बताया कि यह हमारी संस्कृति की पहचान है. आनंद के साथ होली मना कर भारतीय संस्कृति को कायम रखने का प्रयास किया जाता है.