VIDEO: बनारस का क्रांति अड्डा, यहां तैयार हुआ था काकोरी कांड का ब्लूप्रिंट - Kakori Train Action Centenary
By ETV Bharat Uttar Pradesh Team
Published : Aug 9, 2024, 6:47 PM IST
वाराणसीः 9 अगस्त 1925 का वह दिन था, जब देश की क्रांतिकारी ने काकोरी कांड को अंजाम देकर गुलामी की बेड़ी को तोड़ने का बिगुल फूंका था. देश हर साल आज के दिन काकोरी कांड को याद करता है. लेकिन क्या आप जानते हैं कि इस काकोरी कांड की पृष्ठभूमि बनारस में लिखी गई थी, जहां आज भी उस समय की विरासत को सहज करके रखा जा रहा है. बनारस में आज भी 170 साल पुरानी विरासत मौजूद है, जहां पर आज भी काकोरी कांड के मतवालों को याद किया जाता है, उन्हें नमन किया जाता है. यह जगह है बनारस के दिल में मौजूद बंगाली टोला इंटर कॉलेज की है. जिसे क्रांति का अड्डा, क्रांति का पाठशाला कहा जाता है. यहां पर आज भी वह शहीद वेदी मौजूद है, जहां पर काकोरी कांड को अंजाम देने वाले वीर शहीदों को नमन किया जाता है, उनके नाम को लिखा गया है. इस विद्यालय के शिक्षक दिनेश कुमार तिवारी बताते हैं कि, हमारे लिए गर्व की बात है कि हम इस विद्यालय के शिक्षक हैं इस विद्यालय से जुड़े हैं. जिस विद्यालय ने स्वतंत्रता संग्राम में इतनी बड़ी भूमिका निभाई थी.