झारखंड विधानसभा का बजट सत्रः सदन के बाहर भाजपा विधायकों का प्रदर्शन, युवाओं के साथ खिलवाड़ करने का लगाया आरोप - झारखंड विधानसभा का बजट सत्र
Published : Feb 28, 2024, 11:53 AM IST
रांचीः झारखंड विधानसभा के बजट सत्र के चौथे दिन भी सदन की कार्यवाही शुरू होने से पहले भारतीय जनता पार्टी के विधायकों ने विधानसभा के बाहर प्रदर्शन किया. हाथ में बैनर तख्ती लिए भाजपा के विधायकों ने दुमका के डीआईजी और धनबाद के पूर्व एसएसपी संजीव कुमार की अवैध कार्यों की उच्चस्तरीय जांच कराई जाए. विधायक ढुलू महतो ने कहा कि धनबाद के पूर्व एसएसपी के कारनामों की जांच सीबीआई से कराई जाए. वहीं विधायक अनंत ओझा ने कहा कि राज्य के युवाओं के भविष्य के साथ वर्तमान सरकार खिलवाड़ कर रही है. अनुबंध शब्द को समाप्त करने का वादा कर सत्ता में आई सरकार में न सिर्फ अनुबंध बल्कि अब थर्ड पार्टी बहाली की जा रही है.