आतिशी के आरोप पर भड़के भाजपा विधायक, कह दी ये बड़ी बात - BJP MLA COMMENT ON ATISHI
Published : Feb 15, 2025, 6:54 PM IST
नई दिल्ली: आम आदमी पार्टी की विधायक आतिशी के दिल्ली को लूटने के आरोपों पर विश्वास नगर से भाजपा विधायक ओम प्रकाश शर्मा ने कटाक्ष किया. उन्होंने कहा, "चोर कह रहा है कि साहूकार चोरी करेगा". ओम प्रकाश शर्मा ने शनिवार कहा, "ये एक्सपायरी डेट के डिब्बे हैं, जो दिल्ली के लिए यूजलेस हैं. इनकी टिप्पणी का जवाब देना दिल्ली की जनता का अपमान करना है. दिल्ली की जनता ने इन्हें दिल्ली से बाहर किया है. इन बेशर्मों को थोड़े दिन इंतजार करना चाहिए और दिल्ली में जो सरकार आ रही है, उन सरकार के कार्यों को देखकर उनकी बुद्धि ठीक होगी. ऐसी मैं कामना करता हूं."
ओम प्रकाश शर्मा ने कहा, "प्रधानमंत्री मोदी की गारंटी पूरी दुनिया मानती है. मोदी जी के मुख से निकला हुए शब्द को पूरा करने में भाजपा का एमएलए समय सीमा पूरी करेगा". आपको बता दें कि आतिशी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कहा था कि भाजपा का इरादा दिल्ली में काम करने का नहीं बल्कि लूटने का है.