उदयपुर से भाजपा प्रत्याशी मन्नालाल रावत ने भरा नामांकन, कहा-रणनीतिगत तरीके से करेंगे प्रचार - BJP candidate filed nomination
Published : Mar 28, 2024, 4:47 PM IST
उदयपुर लोकसभा सीट से भाजपा प्रत्याशी मन्नालाल रावत ने गुरुवार को अपना नामांकन पत्र दाखिल किया. रावत ने भाजपा विधायकों और बड़ी संख्या में पदाधिकारियों के साथ मिलकर जिला निर्वाचन अधिकारी अरविंद पोसवाल को अपना नामांकन पत्र सौंपा. रावत अपने तय मुहूर्त के हिसाब से जनजाति मंत्री बाबूलाल खराड़ी समेत बीजेपी के दोनों जिलाध्यक्षों के साथ कलेक्ट्रेट पहुंचे. रावत ने कहा कि एक कार्यकर्ता को पार्टी ने मौका दिया है. अब रणनीतिगत तरीके से सभी को साथ लेकर प्रचार किया जाएगा. रावत ने कहा कि केंद्र सरकार द्वारा जनजाति वर्ग समेत आम जनता के लिए चलाई जा रही योजना का फायदा सभी को मिल रहा है. ऐसे में कार्यकर्ताओं के साथ और जनता के आशीर्वाद से सफल होंगे. उन्होंने कहा कि नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भारत विकसित होने की ओर अग्रसर है.