हर्ष और उल्लास के साथ मनाया गया भोक्ता पर्व, श्रद्धालुओं ने दिखाए एक से एक हैरतअंगेज करतब - Bokaro Bhokta festival - BOKARO BHOKTA FESTIVAL
Published : Apr 14, 2024, 7:33 AM IST
बोकारो: जिले के चंदनकियारी प्रखंड स्थित पुंडरू गांव में हर साल भोक्ता पर्व का भव्य आयोजन किया जाता है. गांव के युवा हों या बुजुर्ग, हर कोई हैरतअंगेज कारनामों के साथ इसमें भाग लेता है. शनिवार को भोक्ता महोत्सव में शामिल होने वाले श्रद्धालु पूरी तरह से भगवान शिव की आराधना में लीन नजर आए. भक्त एक से एक हैरतअंगेज करतब दिखाते नजर आ रहे हैं. दूरदराज के गांवों और यहां तक कि पश्चिम बंगाल से भी हजारों श्रद्धालु यहां पहुंचते हैं. ग्रामीणों का मानना है कि ऐसा करने से भगवान शिव प्रसन्न होते हैं और उनकी सभी मन्नतें पूरी करते हैं. भोक्ता पर्व में शामिल श्रद्धालुओं ने यीशु को सूली पर लटके हुए भी देखा. भक्त एक से एक हैरतअंगेज करतब दिखाते नजर आ रहे हैं. भोक्ता उत्सव के जुलूस में कोई भीष्म पितामह बनकर तीरों की शय्या पर लेटा नजर आया, तो कोई ईसा मसीह बनकर सूली पर लटका नजर आया. यह महोत्सव शिवभक्तों के शरीर को छेद कर 50 फीट ऊपर भोक्ता खूंटे में लोहे के हुक के सहारे घुमाने की विधि से समाप्त हुई.