भोपाल–नागपुर नेशनल हाईवे पर 20 लाख का गांजा जब्त, कार में छुपाकर की जा रही थी तस्करी - value of seized ganja 20 lakh
By ETV Bharat Madhya Pradesh Team
Published : Jan 31, 2024, 6:08 PM IST
बैतूल। नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो इंदौर की टीम ने कार से 20 लाख रुपये का गांजा जब्त किया है. भोपाल–नागपुर नेशनल हाईवे पर मिलानपुर में टोल नाका के पास नारकोटिक्स की टीम ने एक कार रोककर तलाशी ली. इस दौरान टीम को 40 पैकेटों में भरा हुआ करीब 200 किलो गांजा मिला.इसे कार में सीट के नीचे चैंबर में छुपाकर रखा गया था.कार चालक को गिरफ्तार कर लिया गया है. बता दें कि नारकोटिक्स ब्यूरो की टीम को गांजा की तस्करी करने की सूचना मिली थी.नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो के अधिकारी संदीप भदौरिया के नेतृत्व में 4 सदस्यों की टीम मौके पर पहुंची थी. बुधवार सुबह करीब चार बजे टीम ने संदिग्ध कार को रोका और चालक से पूछताछ कर उसमें तलाशी ली. कार के भीतर पैकेट बनाकर मादक पदार्थ गांजा रखा पाया गया. इसके बाद नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो की टीम ने बैतूल बाजार थाना पुलिस को मौके पर बुलाया और गांजा जब्त कर थाने में रखवाया. कार चालक से पूछताछ की जा रही है. कार पर छत्तीसगढ़ का नंबर अंकित है. गांजा की तस्करी कहां से हो रही थी और इसकी सप्लाई किसे की जानी थी उसके बारे में पुलिस की जांच जारी है.