मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / videos

बैतूल में लाख कोशिशों के बाद भी रावण नहीं हुआ खड़ा, नीचे लिटाकर जलाना पड़ा - BETUL RAVAN DAHAN

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Oct 13, 2024, 6:47 AM IST

बैतूल: जिले के सतपुड़ा ताप विद्युत गृह सारनी की उत्सव समिति द्वारा दशहरा पर सारनी‌ के‌ रामरख्यानी स्टेडियम में रामलीला का प्रदर्शन एवं रावण दहन का कार्यक्रम रखा गया था. जहां बारिश के चलते रावण को समय पर‌ खड़ा करने में ताप विद्युत गृह के इंजीनियर व कर्मचारी सफल नहीं रहे. कार्यक्रम के दौरान हायड्रा मशीन और रस्सियों के माध्यम से रावण को खड़ा रखने का प्रयास किया गया और ऐसे ही स्थिति में आतिशबाजी की गई. जिसके बाद जब रावण को आग लगाई गई, तो उसके ठीक बाद रावण को नीचे गिरा दिया गया. जिस समय रावण को गिराया जा रहा था. उस समय वहां बड़ी संख्या में लोग बैरिकेडिंग से निकल कर‌ रावण के पास खड़े थे. रावण को लिटाने के बाद लगातार सतपुड़ा ताप विद्युत गृह के अधिकारियों कर्मचारियों के माध्यम से रावण को जलाने का प्रयास किया गया, लेकिन रावण नहीं जला. ऐसी स्थिति में समिति से जुड़े व‌ कार्यक्रम का संचालन कर रहे लोगों ने रावण के ऊपर सीढ़ी रखकर पेट्रोल डालकर जलाया, लेकिन तब भी रावण नहीं जला.

ABOUT THE AUTHOR

...view details