फिर जज के घर पर पहुंचा जहरीला बेबी कोबरा - BABY COBRA - BABY COBRA
Published : Sep 3, 2024, 9:59 AM IST
कोटा में बीते दिनों जिला एवं सेशन न्यायाधीश के घर से एक बेबी कोबरा का रेस्क्यू किया गया था. इसके बाद सोमवार देर रात को फिर उनके ही निवास पर एक दो फीट का बेबी कोबरा को गार्ड ने देखा. इसके संबंध में सूचना दी और नजीर की सूचना पर स्नैक कैचर गोविंद शर्मा मौके पर पहुंचे. जिन्होंने इस 2 फीट लंबे कोबरा का रेस्क्यू किया. गोविंद शर्मा ने बताया कि न्यायाधीश के निवास के नजदीक किसी कोबरा ने बच्चों को जन्म दिया है. इसी के चलते बार-बार बेबी कोबरा वहां से निकलकर न्यायाधीश के निवास के परिसर में पहुंच रहे हैं. गोविंद शर्मा ने यह भी बताया कि बेबी कोबरा पर कोई पैर रख देता है तो वह काफी जोर से डसता है और उसके जहर से भी व्यक्ति की मौत हो सकती है .