अयोध्या राम मंदिर LIVE: देखिए, राम मंदिर की भोर की मंगला आरती, करिए प्रभु के दर्शन - राम मंदिर 2024
By ETV Bharat Uttar Pradesh Team
Published : Jan 24, 2024, 7:28 AM IST
|Updated : Jan 24, 2024, 1:37 PM IST
अयोध्या राम मंदिर LIVE: अयोध्या में कड़ाके की ठंड के बीच लाखों भक्त राजा राम के दर्शन करने पहुंचे हैं. कौशल्या नंदन की एक झलक पाने के लिए सुबह से ही लंबी कतारें लग गई हैं. भोर में पट खुलते ही घंटे और शंखध्वनि के बीच राजा राम की भव्य़ आरती उतारी गई. इस दौरान जयश्रीराम के जयघोष गूंजते रहे. चलिए राघव की भोर की आरती का साक्षी आपको भी बनाते हैं. राम मंदिर की यह सुंदर आरती आपको भक्ति से भाव विभोर कर देगी. यदि आप राम मंदिर जाने की लालसा रखे हैं और जा नहीं सके हैं तो यह आरती आपको राम के दरबार में हाजिरी लगाने का अहसास कराएगी. देखिए वीडियो...