वीडियो में देखें राम मंदिर की भव्यता, भक्त बोले- ऐसी नहीं की थी कल्पना - राम मंदिर 2024
By ETV Bharat Uttar Pradesh Team
Published : Jan 22, 2024, 9:51 PM IST
|Updated : Jan 22, 2024, 10:48 PM IST
अयोध्या: राम नगरी में आज राम मंदिर में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा होने के साथ ही देश-विदेश में लोग राममय हो गए. लोगों की खुशी का ठिकाना नहीं रहा. पूरा देश अयोध्या में नजर आ रहा था. दोपहर में पीएम मोदी ने रामलला की प्राण प्रतिष्ठा करने के बाद साष्टांग प्रमाण किया. उन्होंने रामलला की आरती उतारी. वहीं, प्राण प्रतिष्ठा होने के बाद हजारों भक्तों ने रामलला के दर्शन किए. भक्तों ने कहा कि मंदिर बहुत ही भव्य बना है. मंदिर बहुत सुंदर लग रहा है. यह मंदिर ऐसा बना है, जिसकी कल्पना नहीं कर सकते. भक्तों ने कहा कि रोम-रोम में राम समा गए हैं. यह बहुत ही अद्भुत नजारा है. राम दिल में समा गए हैं.