LIVE: रांची में नियुक्ति पत्र वितरण समारोह, सीएम चंपई सोरेन कर रहे हैं शिरकत - नियुक्ति पत्र वितरण समारोह
Published : Mar 7, 2024, 12:31 PM IST
|Updated : Mar 7, 2024, 1:15 PM IST
रांचीः राजधानी के धुर्वा स्थित शहीद मैदान में नियुक्ति पत्र वितरण समारोह का आयोजन किया गया है. मुख्यमंत्री चंपई सोरेन समारोह में शिरकत कर रहे हैं. इस मौके पर कुल 2454 अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र दिया जा रहा है. इस मौके पर सीएम के अलावा श्रम मंत्री सत्यानंद भोक्ता, कृषि मंत्री बादल पत्रलेख भी मौजूद हैं. शिक्षा सचिव उमाशंकर सिंह ने कार्यक्रम को संबोधित किया और नियुक्ति पत्र पाने वाले सभी अभ्यर्थियों को बधाई दी. नियुक्ति पत्र वितरण समारोह में मुख्यमंत्री चंपई सोरेन के द्वारा राज्य के 1250 उच्चतर माध्यमिक विद्यालयों के स्नातकोत्तर प्रशिक्षित शिक्षकों के अलावा 1500 कनीय अभियंता, 34 खान निरीक्षक, 15 पाइपलाइन निरीक्षक, 55 स्ट्रीट लाइट निरीक्षक को नियुक्ति पत्र वितरित किया जा रहा है.
Last Updated : Mar 7, 2024, 1:15 PM IST