केंद्रीय राज्य मंत्री अन्नपूर्णा देवी ने की अंबा प्रसाद पर टिप्पणी, कहा- ऐसी घटना से शर्मसार हो रहा झारखंड
Published : Mar 13, 2024, 6:45 PM IST
हजारीबाग: अंबा प्रसाद के घर पर ईडी की छापेमारी जारी है. इस छापेमारी में कुछ अहम दस्तावेज भी हाथ लगे हैं. छापेमारी राजनीतिक गलियारों में भी सुर्खियों में है. इसी बीच केंद्रीय राज्य शिक्षा मंत्री अन्नपूर्णा देवी ने हजारीबाग में कहा कि झारखंड में जो घटना घट रही है, वह शर्मसार करने वाली है. जनप्रतिनिधि के घर पर लंबे समय से छापेमारी चल रही है. झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री जेल में हैं. आईएएस भी जेल में हैं. ये दिखाता है कि झारखंड में कितना भ्रष्टाचार है. वहीं, इन्होंने अंबा प्रसाद के रांची में दिए बयान का भी खंडन किया. इन्होंने कहा कि वर्तमान में जो झारखंड में सत्ता पक्ष की सरकार है वह सिर्फ आरोप लगा रही हैं. इसके पहले भी झारखंड में घटना घट चुकी है. उसका असर भी दिख रहा है कि हेमंत सोरेन जेल में हैं. जांच अधिकारी अपना जांच कर रहे हैं, लेकिन विपक्ष इसी तरह का आरोप लगाते रहती है. जांच एजेंसी जहां भी उंगली रखती है, वहीं दलदल मिलता है. अंबा प्रसाद के आवास और रिश्तेदारों के यहां भी छापेमारी हुई है. वहां जांच अधिकारी को क्या मिलता है उस पर सभी की नजर रहेगी.