UPSC में अनन्या ने पहले प्रयास में हासिल की तीसरी रैंक, विराट कोहली को बताया प्रेरणा - UPSC third rank Ananya Reddy - UPSC THIRD RANK ANANYA REDDY
Published : Apr 16, 2024, 6:59 PM IST
यूपीएससी सिविल सेवा परीक्षा- 2023 के नतीजों में तेलंगाना की डोनुरु अनन्या रेड्डी ने अखिल भारतीय स्तर पर तीसरी रैंक हासिल की. महबूबनगर जिले की अनन्या अपने पहले ही प्रयास में सफल हो गईं. इसके लिए उन्होंने दो साल तक कड़ी मेहनत की. वह बताती हैं कि उन्होंने केवल एंथ्रोपोलॉजी के लिए कोचिंग ली और दिन में 12-14 घंटे पढ़ाई की. उन्होंने कहा कि वह क्रिकेट देखती-उपन्यास पढ़ती हैं. वह कहती हैं कि विपरीत समय में भी कैसे अच्छा प्रदर्शन करना है, इसके लिए विराट कोहली उनकी प्रेरणा हैं. अनन्या ने कहा कि उन्होंने समाज की सेवा के लिए बचपन से ही सिविल की पढ़ाई करने का फैसला किया था.