राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / videos

अलवर में जगन्नाथ के दर्शन के लिए आए बुजुर्ग की कटी जेब, CCTV में कैद हुई वारदात - Theft in Alwar - THEFT IN ALWAR

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Jul 19, 2024, 1:13 PM IST

अलवर. शहर के रूपवास स्थित रूप हरि मंदिर में भगवान जगन्नाथ के दर्शन के लिए आए एक बुजुर्ग व्यापारी की एक नाबालिग ने जेब काट ली, और 50 हजार रुपए लेकर फरार हो गया. हालांकि इस घटना की करतूत वहां लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई. इसके बाद पुलिस अब नाबालिग की तलाश में जुट गई है. बुजुर्ग व्यापारी अशोक मोदी ने बताया कि वह पंडित को दक्षिणा देने गया था. इसी दौरान उसकी जेब में रखे 50 हज़ार रुपए चोरी हो गए. उन्होंने इसकी सूचना मेला कमेटी को दी, जिसके बाद सीसीटीवी कैमरे की मदद से जांच शुरू की गई, जिसमें एक नाबालिग उनकी जेब तलाश कर पैसे निकालता हुआ दिखाई दे रहा है. अशोक मोदी ने बताया कि तुरंत उन्होंने इसकी सूचना मेला स्थल पर पुलिस चौकी में दी. इसके बाद पुलिस ने नाबालिग की तलाश शुरू कर दी है. 

ABOUT THE AUTHOR

...view details