LIVE: रांची में अमित शाह, भाजपा का संकल्प पत्र कर रहे जारी - JHARKHAND ASSEMBLY ELECTION
Published : Nov 3, 2024, 9:40 AM IST
|Updated : Nov 3, 2024, 11:50 AM IST
रांचीः गृह मंत्री अमित शाह दो दिवसीय दौरे पर रांची पहुंच चुके हैं. विधानसभा चुनाव के मद्देनजर उनका यह दौरा काफी अहम है. अपने दौरे के दौरान वह तीन रैलियों को संबोधित करेंगे. इसके साथ ही वह झारखंड विधानसभा चुनाव के लिए भाजपा का संकल्पपत्र भी जारी करने वाले हैं. भाजपा के संकल्पपत्र में क्या खास होने वाला है यह आज साफ हो जाएगा. जनता के साथ-साथ भाजपा कार्यकर्ता भी बड़ी उत्सुकता से भाजपा के संकल्पपत्र का इंतजार कर रहे हैं. भाजपा का यह संकल्पपत्र भगवान बिरसा मुंडा की 150वीं जयंती पर आधारित है. इसी संकल्पपत्र के जरिए भारतीय जनता पार्टी चुनावी मैदान में उतरने वाली है.
Last Updated : Nov 3, 2024, 11:50 AM IST