झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / videos

हजारीबाग में 7वें राउंड की मतगणना के बाद बीजेपी प्रत्याशी मनीष जायसवाल निर्णायक बढ़त की ओर, बीजेपी कार्यकर्ताओं में जश्न का माहौल - Lok Sabha Election Result 2024 - LOK SABHA ELECTION RESULT 2024

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Jun 4, 2024, 5:36 PM IST

हजारीबागः सातवें राउंड की मतगणना पूरी हो चुकी है. 7वें राउंड की गिनती में एनडीए की ओर से भाजपा निर्णायक बढ़त लेते हुए आगे चल रही है. भाजपा प्रत्याशी मनीष जायसवाल एक लाख मतों से आगे चल रहे हैं. वहीं इंडिया गठबंधन से कांग्रेस उम्मीदवार जयप्रकाश भाई पटेल दूसरे स्थान पर है. निर्णायक बढ़त लेने के बाद भाजपा प्रत्याशी मनीष जायसवाल मतगणना केंद्र पहुंचे. जहां कार्यकर्ताओं ने उनका भव्य स्वागत किया. वहीं बीजेपी प्रत्याशी की बढ़त के बाद कार्यकर्ताओं ने जगह-जगह पर आतिशबाजी कर खुशी का इजहार किया है. मनीष जायसवाल के साथ उनकी धर्मपत्नी निशा जायसवाल भी मतगणना केंद्र पहुंचीं थी. इस मौके पर मनीष जायसवाल ने हजारीबाग की जनता का आभार जताया है. वहीं बीजेपी प्रत्याशी मनीष जायसवाल की पत्नी निशा जायसवाल ने कहा कि हजारीबाग की जनता ने जो विश्वास और प्यार जताया है इसके लिए पूरा परिवार आभारी है. उम्मीद और विश्वास है कि मनीष जायसवाल अपना फर्ज अवश्य निभाएंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details