झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / videos

75वां गणतंत्र दिवस समारोह जामताड़ा में धूमधाम से मनाया गया, उपायुक्त ने फहराया तिरंगा - 75वां गणतंत्र दिवस

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Jan 26, 2024, 5:19 PM IST

जामताड़ा: जिले में गणतंत्र दिवस समारोह धूमधाम से मनाया गया. मुख्य समारोह जामताड़ा के ऐतिहासिक गांधी मैदान में आयोजित किया गया. जहां उपायुक्त शशि भूषण मेहरा ने राष्ट्रीय ध्वज फहराया.इस मौके पर आकर्षक झांकी भी निकाली गई. जिसमें साइबर थाना पुलिस द्वारा निकाली गई झांकी आकर्षण का केंद्र रही. इसके पूर्व जिले के उपायुक्त शशिभूषण मेहरा और एसपी अनिमेश नैथानी ने संयुक्त रूप से शहीद के वेदी पर पुष्प अर्पित कर शहीदों को श्रद्धा-सुमन अर्पित की और परेड की सलामी ली. इस मौके पर विभिन्न शिक्षण संस्थान और सरकारी संस्थाओं द्वारा आकर्षक झांकी निकाली गई. जिसमें जिले के सभी सरकारी विभाग और जामताड़ा के प्रमुख शिक्षण संस्थाओं ने झांकी में भाग लिया. वहीं जामताड़ा के जिला व्यवहार न्यायालय में जिला सत्र न्यायाधीश नें राष्ट्रीय तिरंगा फहराया. 

ABOUT THE AUTHOR

...view details