उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / videos

देखें VIDEO; सरयू के दलदल में फंसी 10 गायें, तीन दिन तक तड़पती रहीं, ऐसे हुआ रेस्कयू - Cows Stuck Swamp - COWS STUCK SWAMP

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Sep 25, 2024, 7:33 PM IST

बस्ती: जिले के कुदरहा ब्लॉक के कलवारी रामपुर तटबंध के पास मटियरिया गांव में दलदल में 10 गायें फंस गईं. ग्रामीणों ने बताया कि सरयू नदी के तलहटी में सैकड़ों गाएं रहती हैं. पिछले तीन दिनों से लगभग 10 गाय बंधे के दक्षिण दलदल में फंसी थी. गायों को दलदल में तीन दिन से तड़पता देख ग्रामीणों से रहा नहीं गया और दलदल में उतरकर बचाने का काम शुरू किया. बड़ी मशक्कत के बाद तीन गायों को दलदल से बाहर निकाला, जबकि सात गाय दलदल में फंसी हुई थी. बेसहारा गायों को दलदल से निकालने में काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा था. जब जिला प्रशासन को इस बात की जानकारी हुई तो दलदल से गायों का रेस्क्यू कर बाहर निकाला गया. डीएम रवीश गुप्ता ने बताया कि गायों के कीचड़ में फंसने की सूचना मिली थी. टीम भेज कर उनका रेस्क्यू कराया गया है, और गोशाला में संरक्षित कराया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details