हैदराबाद:साल 2024 खत्म होने वाला है और कुछ दिनों में नया साल यानी 2025 की शुरुआत हो जाएगी. इस साल में हमने बहुत सारे शानदार स्मार्टफोन्स को लॉन्च होते हुए देखा है, लेकिन क्या आप जानते हैं कि 2024 में फ्लैगशिप चिपसेट के साथ लॉन्च किए गए सबसे बढ़िया स्मार्टफोन्स कौन-कौन से हैं. अगर आप नहीं जानते हैं तो आइए हम आपको ऐसे ही कुछ स्मार्टफोन्स के बारे में दिखाते हैं.
1. Samsung Galaxy S24 Ultra
इस लिस्ट में सबसे पहला नाम सैमसंग के इस प्रीमियम फोन का है, जिसे 17 जनवरी 2024 को लॉन्च किया गया था. इस फोन में 4nm पर बेस्ड लेटेस्ट Snapdragon 8 Gen 3 फ्लैगशिप चिपसेट दिया गया है, जो परफॉर्मेंस के साथ-साथ बैटरी लाइफ के मामले में भी शानदार है. इसमें Live Translate, Circle to Search जैसे बहुत सारे AI फीचर्स मिलते हैं.
फीचर्स:
- 6.8 इंच का फ्लैट डिस्प्ले
- नया और एक्सक्लूसिव टाइटेनियम डिज़ाइन
- स्क्रीन प्रोटेक्शन के लिए Gorilla Glass Armor है, जो अभी तक का सबसे मजबूत ग्लास है.
- 2,600 निट्स की ब्राइटनेस
- 5X टेलीफोटो कैमरा और 100X स्पेस ज़ूम सपोर्ट
- 4K वीडियो रिकॉर्डिंग
- 7 साल तक का OS अपडेट्स
- इस फोन की भारत में कीमत1,21,999 रुपये है.
2. Samsung Galaxy Z Fold 6
इस लिस्ट में दूसरा फोन भी सैमसंग कंपनी का ही है, जिसका नाम Samsung Galaxy Z Fold 6 है. इस फोन को 24 जुलाई 2024 को लॉन्च किया गया था. फोन में 4nm पर बेस्ड लेटेस्ट Snapdragon 8 Gen 3 फ्लैगशिप चिपसेट दिया गया है, जो परफॉर्मेंस के साथ-साथ बैटरी लाइफ के मामले में भी शानदार है. प्रोसेसर के अलावा इसकी सबसे खास बात में इसमें मौजूद फोल्डेबल डिस्प्ले और एआई फीचर्स हैं. फोन को खोलने पर यह एक टैबलेट जैसा अनुभव देता है और मुड़ने के बाद एक कॉम्पैक्ट स्मार्टफोन जैसा बन जाता है.
फीचर्स:
- Galaxy Z Fold 6 पहला फोल्डेबल स्मार्टफोन है जिसमें IP48 वॉटर और डस्ट रेजिस्टेंट रेटिंग है.
- इसमें कई AI फीचर्स हैं, जैसे मीटिंग्स को ट्रांसक्राइब और समरी करना.
- फोन में 7.6-inch फ्लेक्सिबल AMOLED डिस्प्ले है.
- बड़ी डिस्प्ले को सेकेंडरी डिस्प्ले के रूप में भी इस्तेमाल किया जा सकता है, जो कि कुछ लोगों का कहना है कि वीडियो शूटिंग में मददगार होता है.
- फोन का वजन 239g और थिकनेस 5.6mm है.
- इस फोन की कीमत 1,44,999 रुपये है.
3. Xiaomi 14 Ultra
इस फोन को 22 फरवरी 2024 को लॉन्च किया गया था. इस फोन में भी 4nm पर बेस्ड लेटेस्ट Snapdragon 8 Gen 3 फ्लैगशिप चिपसेट का इस्तेमाल किया गया है, जिसका परफॉर्मेंस और बैटरी लाइफ अन्य चिपसेट की तुलना में काफी बेहतर है. इस फोन की खास बात है कि यह Android 14 पर बेस्ड HyperOS पर रन करता है, जो एंड्रॉयड फोन के लिए एक बढ़िया ऑपरेटिंग सिस्टम है.
फीचर्स:
- 120Hz रिफ्रेश रेट वाला 6.73-inch टचस्क्रीन डिस्प्ले, 3200x1440 पिक्सल रेजोल्यूशन के साथ.
- डिस्प्ले पर अन्य प्रोटेक्शन है। इसमें 16GB RAM है.
- Xiaomi 14 Ultra Android 14 पर चलता है और 5300mAh बैटरी से लैस है.
- Xiaomi 14 Ultra वायरलेस चार्जिंग के साथ 90W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करता है.
- Xiaomi 14 Ultra के रियर में क्वाड कैमरा सेटअप है जिसमें 50MP (f/1.63) प्राइमरी कैमरा, 50MP (f/1.8) कैमरा, 50MP (f/2.5) कैमरा, और 50MP (f/1.8) कैमरा है.
- इसमें AI फेस अनलॉक भी है.
- इस फोन की कीमत 99,998 रुपये है.
4. Realme GT 7 Pro
रियलमी के इस फोन को 4 नवंबर 2024 को लॉन्च किया गया था. इस फोन में प्रोसेसर के लिए 3nm बेस्ड लेटेस्ट फ्लैगशिप चिपसेट Snapdragon 8 Elite का इस्तेमाल किया गया है. इस फोन की खास बात है कि Qualcomm के इस लेटेस्ट चिपसेट के साथ भारत में लॉन्च होने वाला यह पहला स्मार्टफोन है.
फीचर्स:
- इसमें 5,800mAh बैटरी और IP69 रेटेड मेटल और ग्लास डिज़ाइन है.
- नया GT 7 Pro में कैमरा हाइपरइमेज+ मार्किंग के साथ एक आयताकार फ्रेम में फिट है.
- Realme GT 7 Pro में बैटरी बहुत पावरफुल है, जो अब तक की सबसे बड़ी बैटरियों में से एक है.
- इस फोन की कीमत 59,998 रुपये है.
5. iQOO 13
इस फोन को भारत में कुछ दिन पहले ही लॉन्च किया गया है. आइकू ने अपने इस फोन को भारत में 3 दिसंबर 2024 को लॉन्च किया है. इस फोन में भी यूज़र्स को Qualcomm का नया Snapdragon 8 Elite चिपसेट मिलता है, जिसके कारण यूज़र्स को फोन में दमदार परफॉर्मेंस देखने को मिलती है.
फीचर्स:
- iQOO 13 दुनिया का पहला Q10 2K 144Hz Ultra Eyecare डिस्प्ले है.
- इसमें ट्रिपल कैमरा सेटअप है जिसमें 50MP (f/1.88) प्राइमरी कैमरा, 50MP (f/2.0, अल्ट्रा वाइड एंगल) कैमरा, और 50MP (f/1.85, टेलीफोटो) कैमरा है.
- Snapdragon चिपसेट में 2+6 ऑल-बिग-कोर आर्किटेक्चर है, जिसे 3nm फैब्रिकेशन प्रोसेस से डेवलप किया गया है.
- इसमें IP68 और IP69 डस्ट और वाटर रेजिस्टेंस है.
- यह FuntouchOS 15 पर चलता है जो Android 15 पर आधारित है.
- इसमें AI इंटरएक्शन और 3D अल्ट्रासोनिक फिंगरप्रिंट स्कैनिंग जैसे AI फीचर्स हैं.
- इस फोन की कीमत 59,999 रुपयेहै.