दिल्ली

delhi

ETV Bharat / technology

2024 के टॉप फ्लैगशिप स्मार्टफोन्स, जो पावर और स्पीड में हैं सबसे खास - YEARENDER 2024

अगर आप 2024 के बेस्ट फ्लैगशिप फोन की तलाश में है, तो हमारे इस आर्टिकल को पढ़ें. इसमें ऐसे 10 फोन्स की लिस्ट है.

Best flagship smartphones of 2024
2024 के बेस्ट फ्लैगशिप स्मार्टफोन्स की लिस्ट (फोटो - Apple, Samsung, Google)

By ETV Bharat Tech Team

Published : Dec 28, 2024, 12:37 PM IST

हैदराबाद:साल 2024 खत्म होने वाला है और कुछ दिनों में नया साल यानी 2025 की शुरुआत हो जाएगी. इस साल में हमने बहुत सारे शानदार स्मार्टफोन्स को लॉन्च होते हुए देखा है, लेकिन क्या आप जानते हैं कि 2024 में फ्लैगशिप चिपसेट के साथ लॉन्च किए गए सबसे बढ़िया स्मार्टफोन्स कौन-कौन से हैं. अगर आप नहीं जानते हैं तो आइए हम आपको ऐसे ही कुछ स्मार्टफोन्स के बारे में दिखाते हैं.

1. Samsung Galaxy S24 Ultra

इस लिस्ट में सबसे पहला नाम सैमसंग के इस प्रीमियम फोन का है, जिसे 17 जनवरी 2024 को लॉन्च किया गया था. इस फोन में 4nm पर बेस्ड लेटेस्ट Snapdragon 8 Gen 3 फ्लैगशिप चिपसेट दिया गया है, जो परफॉर्मेंस के साथ-साथ बैटरी लाइफ के मामले में भी शानदार है. इसमें Live Translate, Circle to Search जैसे बहुत सारे AI फीचर्स मिलते हैं.

फीचर्स:

  • 6.8 इंच का फ्लैट डिस्प्ले
  • नया और एक्सक्लूसिव टाइटेनियम डिज़ाइन
  • स्क्रीन प्रोटेक्शन के लिए Gorilla Glass Armor है, जो अभी तक का सबसे मजबूत ग्लास है.
  • 2,600 निट्स की ब्राइटनेस
  • 5X टेलीफोटो कैमरा और 100X स्पेस ज़ूम सपोर्ट
  • 4K वीडियो रिकॉर्डिंग
  • 7 साल तक का OS अपडेट्स
  • इस फोन की भारत में कीमत1,21,999 रुपये है.

2. Samsung Galaxy Z Fold 6

इस लिस्ट में दूसरा फोन भी सैमसंग कंपनी का ही है, जिसका नाम Samsung Galaxy Z Fold 6 है. इस फोन को 24 जुलाई 2024 को लॉन्च किया गया था. फोन में 4nm पर बेस्ड लेटेस्ट Snapdragon 8 Gen 3 फ्लैगशिप चिपसेट दिया गया है, जो परफॉर्मेंस के साथ-साथ बैटरी लाइफ के मामले में भी शानदार है. प्रोसेसर के अलावा इसकी सबसे खास बात में इसमें मौजूद फोल्डेबल डिस्प्ले और एआई फीचर्स हैं. फोन को खोलने पर यह एक टैबलेट जैसा अनुभव देता है और मुड़ने के बाद एक कॉम्पैक्ट स्मार्टफोन जैसा बन जाता है.

फीचर्स:

  • Galaxy Z Fold 6 पहला फोल्डेबल स्मार्टफोन है जिसमें IP48 वॉटर और डस्ट रेजिस्टेंट रेटिंग है.
  • इसमें कई AI फीचर्स हैं, जैसे मीटिंग्स को ट्रांसक्राइब और समरी करना.
  • फोन में 7.6-inch फ्लेक्सिबल AMOLED डिस्प्ले है.
  • बड़ी डिस्प्ले को सेकेंडरी डिस्प्ले के रूप में भी इस्तेमाल किया जा सकता है, जो कि कुछ लोगों का कहना है कि वीडियो शूटिंग में मददगार होता है.
  • फोन का वजन 239g और थिकनेस 5.6mm है.
  • इस फोन की कीमत 1,44,999 रुपये है.

3. Xiaomi 14 Ultra

इस फोन को 22 फरवरी 2024 को लॉन्च किया गया था. इस फोन में भी 4nm पर बेस्ड लेटेस्ट Snapdragon 8 Gen 3 फ्लैगशिप चिपसेट का इस्तेमाल किया गया है, जिसका परफॉर्मेंस और बैटरी लाइफ अन्य चिपसेट की तुलना में काफी बेहतर है. इस फोन की खास बात है कि यह Android 14 पर बेस्ड HyperOS पर रन करता है, जो एंड्रॉयड फोन के लिए एक बढ़िया ऑपरेटिंग सिस्टम है.

फीचर्स:

  • 120Hz रिफ्रेश रेट वाला 6.73-inch टचस्क्रीन डिस्प्ले, 3200x1440 पिक्सल रेजोल्यूशन के साथ.
  • डिस्प्ले पर अन्य प्रोटेक्शन है। इसमें 16GB RAM है.
  • Xiaomi 14 Ultra Android 14 पर चलता है और 5300mAh बैटरी से लैस है.
  • Xiaomi 14 Ultra वायरलेस चार्जिंग के साथ 90W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करता है.
  • Xiaomi 14 Ultra के रियर में क्वाड कैमरा सेटअप है जिसमें 50MP (f/1.63) प्राइमरी कैमरा, 50MP (f/1.8) कैमरा, 50MP (f/2.5) कैमरा, और 50MP (f/1.8) कैमरा है.
  • इसमें AI फेस अनलॉक भी है.
  • इस फोन की कीमत 99,998 रुपये है.

4. Realme GT 7 Pro

रियलमी के इस फोन को 4 नवंबर 2024 को लॉन्च किया गया था. इस फोन में प्रोसेसर के लिए 3nm बेस्ड लेटेस्ट फ्लैगशिप चिपसेट Snapdragon 8 Elite का इस्तेमाल किया गया है. इस फोन की खास बात है कि Qualcomm के इस लेटेस्ट चिपसेट के साथ भारत में लॉन्च होने वाला यह पहला स्मार्टफोन है.

फीचर्स:

  • इसमें 5,800mAh बैटरी और IP69 रेटेड मेटल और ग्लास डिज़ाइन है.
  • नया GT 7 Pro में कैमरा हाइपरइमेज+ मार्किंग के साथ एक आयताकार फ्रेम में फिट है.
  • Realme GT 7 Pro में बैटरी बहुत पावरफुल है, जो अब तक की सबसे बड़ी बैटरियों में से एक है.
  • इस फोन की कीमत 59,998 रुपये है.

5. iQOO 13

इस फोन को भारत में कुछ दिन पहले ही लॉन्च किया गया है. आइकू ने अपने इस फोन को भारत में 3 दिसंबर 2024 को लॉन्च किया है. इस फोन में भी यूज़र्स को Qualcomm का नया Snapdragon 8 Elite चिपसेट मिलता है, जिसके कारण यूज़र्स को फोन में दमदार परफॉर्मेंस देखने को मिलती है.

फीचर्स:

  • iQOO 13 दुनिया का पहला Q10 2K 144Hz Ultra Eyecare डिस्प्ले है.
  • इसमें ट्रिपल कैमरा सेटअप है जिसमें 50MP (f/1.88) प्राइमरी कैमरा, 50MP (f/2.0, अल्ट्रा वाइड एंगल) कैमरा, और 50MP (f/1.85, टेलीफोटो) कैमरा है.
  • Snapdragon चिपसेट में 2+6 ऑल-बिग-कोर आर्किटेक्चर है, जिसे 3nm फैब्रिकेशन प्रोसेस से डेवलप किया गया है.
  • इसमें IP68 और IP69 डस्ट और वाटर रेजिस्टेंस है.
  • यह FuntouchOS 15 पर चलता है जो Android 15 पर आधारित है.
  • इसमें AI इंटरएक्शन और 3D अल्ट्रासोनिक फिंगरप्रिंट स्कैनिंग जैसे AI फीचर्स हैं.
  • इस फोन की कीमत 59,999 रुपयेहै.

6. iPhone 16 Pro Max

एप्पल के इस सबसे महंगे और प्रीमियम फोन की लॉन्चिंग 20 सितंबर 2024 को हुई थी. इस फोन में A19 Bionic चिप दी गई है, जो बेहतरीन स्पीड और एफिशिएंसी प्रदान करती है. इस फोन की खास बातें कुछ इस प्रकार हैं:

फीचर्स:

  • इसमें 6.7-inch Super Retina XDR डिस्प्ले है, जो ProMotion और Always-On टेक्नोलॉजी के साथ आता है.
  • इसमें एडवांस ट्रिपल कैमरा सिस्टम है, जिसमें 48MP मेन सेंसर, 12MP टेलीफोटो लेंस, और एक अल्ट्रा वाइड लेंस दिया गया है.
  • इस फोन के कैमरों से शानदार फोटोग्राफी और 8K वीडियो रिकॉर्डिंग होती है.
  • इसमें ऑल-डे बैटरी लाइफ, MagSafe और वायरलेस चार्जिंग सपोर्ट दिया गया है.
  • इसका डिजाइन एयरोस्पेस-ग्रेड टाइटेनियम फ्रेम से बना है, जो हल्का और मजबूत है.
  • यह iOS 18 ओएस के साथ आता है, जिसमें बेहतर widgets, AI-ड्रिवन फोटो एडिटिंग और प्राइवेसी फीचर्स हैं.
  • यह आईफोन USB-C चार्जिंग पोर्ट, 5G कम्पैटिबिलिटी, और Wi-Fi 7 सपोर्ट के साथ आता है.
  • इस आईफोन की कीमत 1,59,900 रुपयेहै.

7. Motorola Edge 50 Ultra

2024 में मोटोरोला ने भी काफी सारे अच्छे स्मार्टफोन्स को मार्केट में लॉन्च किया है. उनमें से एक फोन का नाम Motorola Edge 50 Ultra है, जिसे 18 जून 2024 को लॉन्च किया गया था. इस फोन में प्रोसेसर के लिए 4nm पर बेस्ड Qualcomm SM8635 Snapdragon 8s Gen 3 चिपसेट का इस्तेमाल किया गया है, जो यूज़र्स को बढ़िया परफॉर्मेंस प्रदान करता है. इस पावरफुल चिपसेट का AnTuTu बेंचमार्क स्कोर करीब 15 लाख है.

फीचर्स:

  • इसमें 6.7-inch pOLED डिस्प्ले है, जो 2712×1220 पिक्सल रेजोल्यूशन और 1.5K रेजोल्यूशन के साथ 144Hz रिफ्रेश रेट और 2,500 निट्स पीक ब्राइटनेस देती है.
  • इसमें 50MP मेन कैमरा, 50MP अल्ट्रा वाइड/मैक्रो लेंस, 64MP OIS-बैक्ड टेलीफोटो लेंस कैमरा दिया गया है.
  • फोन में 50MP का फ्रंट कैमरा भी है.
  • फोन Android 15 पर बेस्ड ओएस पर रन करता है, जिसमें आर्काइविंग और प्राइवेट स्पेस जैसे फीचर्स मिलते हैं.
  • इसमें IP68 रेटिंग है, जो फोन को पानी और धूल से बचाती है.
  • इसमें Magic Canvas फीचर है जो Moto AI के तहत टेक्स्ट से इमेज बना सकता है.
  • फोन की कीमत 49,999 रुपयेहै.

Google Pixel 9 Pro

गूगल के इस प्रीमियम फोन को 17 अक्टूबर 2024 को लॉन्च किया गया था. इस फोन में प्रोसेसर के लिए गूगल ने अपने Google Tensor G2 चिपसेट का इस्तेमाल किया है, जो यूज़र्स को स्मूथ परफॉर्मेंस देता है. इस फोन की खास बात इसकी कैमरा क्वालिटी के साथ-साथ इसके कई खास एआई फीचर्स भी हैं, जो कैमरे से क्लिक की गई पिक्चर्स को बेहतर भी बना सकता है, जैसे जैसे लो-लाइट फोटोज को इंहांस करना, प्रोफेशनल-पॉर्ट्रेट्स बनाना, और अनवांछित ऑब्जेक्ट्स को हटाना.

फीचर्स:

  • इस फ्लैगशिप स्मार्टफोन में अब तक का सबसे पावरफुल Pixel कैमरा है.
  • इसमें 6.3-inch Super Actua LTPO OLED डिस्प्ले, 1280x2856 पिक्सल रेजोल्यूशन और 1–120Hz अडैप्टिव रिफ्रेश रेट है.
  • इसमें 16GB LPDDR5X RAM और 256GB, 512GB या 1TB स्टोरेज ऑप्शन हैं.
  • इसमें 4700mAh बैटरी है, जो पूरे दिन की बैटरी लाइफ देती है.
  • इस फोन के बेस वेरिएंट की कीमत 1,09,900 रुपयेहै.

9. Google Pixel 9 Pro XL

गूगल का यह फोन 13 अगस्त 2024 को लॉन्च किया गया था. इस फोन में भी प्रोसेसर के लिए Google Tensor G4 चिपसेट दिया गया है, जो यूज़र्स को स्मूद परफॉर्मेंस देता है. इसके अलावा इस फोन की सबसे खास बात इसकी कैमरा क्वालिटी और एआई फीचर्स है.

फीचर्स:

  • इस फोन में 6.8-inch OLED डिस्प्ले दिया गया है, जो 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ आता है.
  • फोन में 50MP मेन कैमरा, 48MP टेलीफोटो, और 48MP अल्ट्रावाइड लेंस दिया गया है.
  • फोन Android 14 पर बेस्ड ओएस पर रन करता है.
  • इसमें भी कई एआई फीचर्स दिए गए हैं, जो फोटोग्राफी को बेहतर करने और वॉयस असिस्टेंट के लिए यूज़ की जाती हैं.
  • इस फोन के बेस वेरिएंट की कीमत 1,24,999 रुपयेसे शुरू होती है.

10. Vivo X100 Pro

वीवो के इस फोन को 2024 की शुरुआत, 4 जनवरी 2024 को लॉन्च किया गया था. इस फोन में प्रोसेसर के लिए MediaTek Dimensity 9300 चिपसेट का इस्तेमाल किया गया है. फोन में मौजूद ऑप्टिकल ज़ूम लेंस का कैमरा, प्रीमियम डिजाइन और फास्ट चार्जिंग, इसकी सबसे खास बातें हैं.

फीचर्स:

  • इसमें 6.78-inch AMOLED डिस्प्ले है, जो 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ आता है.
  • फोन में 50MP मेन सेंसर, 50MP अल्ट्रावाइड लेंस, और 64MP टेलीफोटो लेंस 3x ऑप्टिकल जूम के साथ आता है.
  • इसमें 120W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट मिलता है.
  • यह प्रीमियम डिजाइन के साथ आता है, जिसमें एस्थेटिक्स पर फोकस किया गया है.
  • यह फोन Android 14 पर बेस्ड वीवो के कस्टम स्किन ओएस के साथ लॉन्च हुआ था.
  • इस फोन की कीमत 63,999 रुपयेहै.

--

  1. यह भी पढ़ें: 'Dark Energy का कोई अस्तित्व नहीं है', वैज्ञानिकों ने किया सबसे बड़े रहस्य का खुलासा

ABOUT THE AUTHOR

...view details