दिल्ली

delhi

ETV Bharat / technology

चीन के बाद अब भारत में भी लॉन्च होगा Xiaomi Pad 7, लॉन्च डेट हुई कंफर्म - XIAOMI PAD 7

Xiaomi Pad 7 चीन के बाद अब भारत में भी लॉन्च होने के लिए तैयार है. इसकी लॉन्च डेट का पता चल चुका है.

Xiaomi confirmed the launch date of Xiaomi Pad 7 in India
Xiaomi Pad 7 की इंडिया लॉन्च डेट का हुआ खुलासा (फोटो - Xiaomi)

By ETV Bharat Tech Team

Published : Dec 26, 2024, 11:45 AM IST

हैदराबाद: अक्टूबर के महीने में Xiaomi Pad 7 और Xiaomi Pad 7 Pro को चीन में लॉन्च किया गया था. अब कंपनी Xiaomi Pad 7 को भारत में भी लॉन्च करने वाली है. शाओमी ने ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म अमेज़न पर एक लाइव माइक्रोसाइट रिलीज़ किया है, जिसके जरिए इस नए टैबलेट की लॉन्च डेट का पता चला है. कंपनी ने कंफर्म किया है कि 10 जनवरी 2025 को Xiaomi Pad 7 भारत में लॉन्च किया जाएगा.

Xiaomi Pad 7 की इंडिया लॉन्च डेट

शाओमी ने अपने इस अपकमिंग टैबलेट की लॉन्च का खुलासा अमेज़न पर जारी किए गए माइक्रोसाइट के जरिए किया है, जिसका मतलब है कि Xiaomi Pad 7 की बिक्री अमेज़न पर होगी. शाओमी पैड 7 की अन्य डिटेल्स की जानकारी भी आने वाले कुछ दिनों में पता चल सकती है. इस टैबलेट के इंडियन वेरिएंट के फीचर्स और स्पेसिफिकेशन्स चीनी वेरिएंट से मिलते-जुलते हो सकते हैं.

चाइनीज़ वेरिएंट के स्पेसिफिकेशन्स

Xiaomi Pad 7 का चाइनीज़ वेरिएंट 11.2 इंच की 3.2K रेजॉल्यूशन (2,136x3,200 पिक्सल्स) वाली एलसीडी स्क्रीन के साथ आता है, जिसका रिफ्रेश रेट 144Hz और पीक ब्राइटनेस 800 निट्स है. यह टैबलेट Dolby Vision सपोर्ट के साथ आता है और इसमें Snapdragon 7+ Gen 3 SoC चिपसेट दिया गया है. यह टैबलेट Android 15 पर बेस्ड HyperOS पर चलता है.

चाइनीज़ वेरिएंट वाले शाओमी पैड 7 के पिछले हिस्से पर 13MP का बैक कैमरा और अगले हिस्से पर 8MP का फ्रंट कैमरा दिया गया है. इसके अलावा इस टैबलेट में यूज़र्स को 8,850mAh की बैटरी भी मिलती है, जो 45W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ आती है. इसमें सिक्योरिटी के लिए साइड-माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है.

चीन में Xiaomi Pad 7 की कीमत CNY 1,999 (करीब 23,500 रुपये) से शुरू होती है, जिसमें यूज़र्स को 8GB RAM और 128GB स्टोरेज वाला वेरिएंट मिलता है. वहीं, 8GB + 256GB वाले वेरिएंट की कीमत CNY 2,299 (करीब 27,700 रुपये) और 12GB + 256GB वाले वेरिएंट की कीमत CNY 2,599 (करीब 30,600 रुपये) है. कंपनी ने इस टैबलेट को ब्लैक, ब्लू और ग्रीन कलर्स में लॉन्च किया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details