हैदराबाद: पानी से भरा नीला गोला...जी हां! हमारी पृथ्वी जहां सांस लेना या जीव की जिंदगी संभव है. हालांकि, पृथ्वी अनगिनत रोचकता और शानदार रहस्यों को खुद में दबाए हुए है. आज विश्व पृथ्वी दिवस है और वास्तव में पृथ्वी के बारे में वो बातें जानने का आज दिन है, जिसके बारे में आपको नहीं पता है. ये आम बात नहीं हैं मगर ऐसी बातों के बारे में उत्सुक होना आम है. तो आइए आपको पृथ्वी के बारे में बताते हैं खास बातें-
1. नहीं, नहीं गोल नहीं है पृथ्वी
पृथ्वी का आकार गोल नहीं है. अपने अक्ष पर पृथ्वी घूमती रहती है और 24 घण्टे में एक चक्कर पूरा करती है, जिससे इस पर दिन और रात होती है. घुमाव के कारण पृथ्वी भौगोलिक अक्ष पर चपटी है और भूमध्य रेखा के आसपास उभार लिए हुए प्रतीत होती है. तो सबसे बड़ी बात है कि पृथ्वी गोल नहीं चपटी है.
2. पृथ्वी के सेंटर में है लोहा
जानकारी के अनुसार पृथ्वी के सेंटर में है लोहा जमा है और 2890 किमी नीचे तक सिर्फ लोहा है और इसके साथ ही मैग्नीशियम का भंडार भी है.
3. कहीं गर्म तो कहीं ठंडी... हर जगह एक जैसी नहीं पृथ्वी
पृथ्वी हर जगह एक जैसी नहीं है और यह कहीं बहुत गर्म तो कहीं ठंडी है. कहीं हमेशा बारिश तो कहीं सूखा पड़ा रहता है. मतलब कि पृथ्वी पर कई जगह विरोधाभास देखने को मिल जाते हैं. अंटार्कटिका पृथ्वी की सबसे कूल जगह है और यहां का तापमान -89 डिग्री दर्ज किया जा चुका है. वहीं, पृथ्वी की सबसे गर्म जगह 56.7 डिग्री सेल्सियस के साथ अमेरिका में स्थित डेथ वैली है, जिसका तापमान अभी तक सबसे ज्यादा दर्ज किया गया है.