दिल्ली

delhi

ETV Bharat / technology

अब म्यूज़िक के साथ लगा पाएंगे व्हाट्सएप स्टेट्स, सीखें इस मजेदार फीचर का प्रोसेस - WHATSAPP MUSIC FOR STATUS UPDATE

व्हाट्सएप अपने स्टेट्स के साथ म्यूज़िक अटैच करने का फीचर रोलआउट कर रहा है. यूज़र्स अपने स्टेट्स के साथ पसंदीदा गाना भी लगा पाएंगे.

WHATSAPP MUSIC FOR STATUS UPDAT
व्हाट्सएप स्टेट्स में म्यूज़िक लगाने वाला फीचर (फोटो - META)

By ETV Bharat Tech Team

Published : Jan 18, 2025, 2:16 PM IST

हैदराबाद: व्हाट्सएप अपने यूज़र्स के एक्सपीरियंस को शानदार बनाने के लिए हमेशा किसी न किसी नए फीचर्स पर काम करता रहता है और निरंतर अंतराल पर नए फीचर्स को रोलआउट भी करता रहता है. इस बार व्हाट्सएप एक मजेदार फीचर को रोलआउ कर रहा है, जिससे उन यूज़र्स को काफी खुशी होगी, जो व्हाट्सएप पर स्टेट्स लगाना काफी पसंद करते हैं. आइए हम आपको इस नए फीचर के बारे में बताते हैं.

व्हाट्सएप में आ रहा मजेदार फीचर

दरअसल, व्हाट्सएप के इस नए फीचर का नाम म्यूज़िक ऑफ स्टेट्स अपडेट्स है. इस फीचर के नाम से ही आप समझ गए होंगे कि इससे आपको क्या फायदा होगा. इस नए फीचर के रोलआउट होने के बाद यूज़र्स व्हाट्सएप स्टेट्स पर अपनी पसंदीदा म्यूज़िक भी लगा पाएंगे. अभी तक अगर आप व्हाट्सएप पर कोई स्टेट्स लगाते हैं, तो उसके साथ म्यूज़िक को अटैच करने का कोई ऑप्शन नहीं मिलता है, लेकिन अब आप अपने स्टेट्स के साथ अपनी पसंदीदा म्यूज़िक को अटैच करके उसे देखने वालों के लिए ज्यादा मजेदार बना पाएंगे.

व्हाट्सएप के नए फीचर को स्पॉट करने और जानकारी देने वाली वेबसाइट WabetaInfo की एक लेटेस्ट रिपोर्ट के मुताबिक, व्हाट्सएप का म्यूज़िक स्टेट्स वाला फीचर Android 2.25.2.5 के साथ बीटा वर्ज़न पर स्पॉट किया गया है. रिपोर्ट के मुताबिक, इस अपडेट को रोलआउट करना शुरू कर दिया गया है, लेकिन फिलहाल इसका इस्तेमाल कुछ चुनिंदा बीटा यूज़र्स ही कर पा रहे हैं. हालांकि, आने वाले कुछ हफ्तों में व्हाट्सएप के सभी एंड्रॉयड यूज़र्स को स्टेट्स के साथ म्यूज़िक अटैच करने वाला नया फीचर मिल जाएगा.

स्टेट्स लगाने में आएगा मजा

इस नए फीचर के रोलआउट होने के बाद जब आप किसी पिक्चर या टेक्स्ट को स्टेट्स पर अपलोड करने जाएंगे तो ड्रॉइंग एडिटर पर आपको कलर चेंज, टेक्स्ट, इमोजी, क्रॉप के साथ सबसे लेफ्ट साइड में एक नया म्यूज़िक का आइकन भी देखने को मिलेगा, जैसा कि आप नीचे अटैच किए गए इस पोस्ट के साथ भी देख पा रहे होंगे. इस ऑप्शन को टच करने के बाद यूज़र्स अपने स्टेट्स के हिसाब से पसंदीदा गाने या फिर आर्टिस्ट को भी सर्च कर पाएंगे और उनके गाने या म्यूज़िक को अपने स्टेट्स के साथ लगा पाएंगे. यूज़र्स व्हाट्सएप स्टेट्स में फोटो और वीडियो दोनों के साथ म्यूज़िक अटैच कर पाएंगे.

यह फीचर इंस्टाग्राम पर स्टोरी लगाने जैसा ही है. मेटा के ही फोटो शेयरिंग प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम में स्टोरी लगाने के दौरान म्यूज़िक को अटैच करने का फीचर आता है. अब मेटा ने इसी फीचर को व्हाट्सएप में भी रोलआउट करना शुरू कर दिया है.

ये भी पढ़ें:

ABOUT THE AUTHOR

...view details