हैदराबाद: व्हाट्सएप अपने यूज़र्स के एक्सपीरियंस को शानदार बनाने के लिए हमेशा किसी न किसी नए फीचर्स पर काम करता रहता है और निरंतर अंतराल पर नए फीचर्स को रोलआउट भी करता रहता है. इस बार व्हाट्सएप एक मजेदार फीचर को रोलआउ कर रहा है, जिससे उन यूज़र्स को काफी खुशी होगी, जो व्हाट्सएप पर स्टेट्स लगाना काफी पसंद करते हैं. आइए हम आपको इस नए फीचर के बारे में बताते हैं.
व्हाट्सएप में आ रहा मजेदार फीचर
दरअसल, व्हाट्सएप के इस नए फीचर का नाम म्यूज़िक ऑफ स्टेट्स अपडेट्स है. इस फीचर के नाम से ही आप समझ गए होंगे कि इससे आपको क्या फायदा होगा. इस नए फीचर के रोलआउट होने के बाद यूज़र्स व्हाट्सएप स्टेट्स पर अपनी पसंदीदा म्यूज़िक भी लगा पाएंगे. अभी तक अगर आप व्हाट्सएप पर कोई स्टेट्स लगाते हैं, तो उसके साथ म्यूज़िक को अटैच करने का कोई ऑप्शन नहीं मिलता है, लेकिन अब आप अपने स्टेट्स के साथ अपनी पसंदीदा म्यूज़िक को अटैच करके उसे देखने वालों के लिए ज्यादा मजेदार बना पाएंगे.
व्हाट्सएप के नए फीचर को स्पॉट करने और जानकारी देने वाली वेबसाइट WabetaInfo की एक लेटेस्ट रिपोर्ट के मुताबिक, व्हाट्सएप का म्यूज़िक स्टेट्स वाला फीचर Android 2.25.2.5 के साथ बीटा वर्ज़न पर स्पॉट किया गया है. रिपोर्ट के मुताबिक, इस अपडेट को रोलआउट करना शुरू कर दिया गया है, लेकिन फिलहाल इसका इस्तेमाल कुछ चुनिंदा बीटा यूज़र्स ही कर पा रहे हैं. हालांकि, आने वाले कुछ हफ्तों में व्हाट्सएप के सभी एंड्रॉयड यूज़र्स को स्टेट्स के साथ म्यूज़िक अटैच करने वाला नया फीचर मिल जाएगा.