नई दिल्ली:वॉट्सऐप हमारे लाइफ का एक अहम हिस्सा बन गया है. वॉट्सऐप यूजर्स अब ने सिर्फ मैसेज करते हैं, बल्कि किसी को कभी भी वीडियो कॉल करके देख सकते हैं. इतना ही नहीं वॉट्सऐप पर फोटो, वीडियो और अन्य डॉक्यूमेंट भी भेजे जा सकते हैं. इससे यूजर्स को काफी सहूलियत हो गई है.
वॉट्सऐप की शुरुआत एक इंस्टेंट मैसेजिंग सर्विस के रूप में हुई थी और तब इसका इस्तेमाल सिर्फ मैसेज करने के लिए होता था. हालांकि, अब वॉट्सऐप पर कई अन्य काम भी होते हैं. वहीं, कंपनी अपने यूजर्स के लिए नए-नए फीचर्स भी लेकर आ रही है.
हालांकि, आज हम आपको किसी नए फीचर के बारे में नहीं, बल्कि एक वॉट्सऐप पर दिखने वाली एक ऐसी आइकन के बारे में बताने जा रहे हैं, जिसे आप रोज देखते होंगे, लेकिन इसका मतलब नहीं जानते होंगे. यह आइकन कुछ और नहीं वॉट्सऐप मैसेज सेंड करने पर दिखने वाली घड़ी है.
क्यों दिखाई देती है घड़ी?
ज्यादातर लोगों को ये समझ में ही नहीं आता है कि आखिर मैसेज सेंड करने पर अक्सर यह घड़ी किस लिए दिखाई देती है. मैसेज भेजने पर सिंगल टिक, डबल टिक या ब्लू टिक तो समझ में आता है लेकिन इस क्लॉक का मतलब क्या होता है. तो चलिए अब आपको इसके बारे में बताते हैं.
मैसेज ट्रांसिट में है
वॉट्सऐप पर दिखने वाला घड़ी का आइकन बताता है कि अभी तक रिसीवर को मैसेज डिलीवर नहीं किया गया है. ये आइकन बताता है कि मैसेज अभी इन ट्रांसिट (बीच में) में है और अभी इसकी डिलीवरी नहीं हुई है. हालांकि, सवाल यह है कि आखिर क्लॉक बनने और मैसेज डिलीवरी होने में देरी के क्या कारण हैं?
बता दें कई बार खराब इंटरनेट कनेक्टिविटी, रिसीवर डिवाइस ऑफलाइन स्टेटस, या वॉट्सऐप की ओर से सर्वर से जुड़ी कोई दिक्कत के कारण मैसेज डिलिवर नहीं हो पाता है और इसके चलते यह आइकन वॉट्सऐप मैसेज में दिखने लगता है.
यह भी पढ़ें- सालों से इस्तेमाल कर रहे हैं मोबाइल, फिर भी नहीं पता फोन चार्ज करने का तरीका, हर रोज करते हैं ये गलतियां