नई दिल्ली: बारिश का मौसम आ चुका है. देश के कई हिस्सों में बरसात भी होने लगी है. इसके चलते तापमान में गिरावट आई है और लोगों को गर्मी से राहत मिली है. बारिश होने के बाद मौसम थोड़ा ठंडा हो गया है. इसमें कोई संदेह नहीं है कि बारिश की वजह से लोगों को काफी राहत मिलती है, लेकिन यह अपने साथ नमी भी लेकर आती है. इस नमी का घर में रखे होम अप्लायंस और इलेक्ट्रोनिक गैजेट्स पर काफी प्रभाव पड़ता है.
बारिश के मौसम में फ्रिज में नमी होने का खतरा भी बढ़ जाता है. बरसात के मौसम में अगर फ्रिज को सही टेंप्रेचर पर यूज न किया जाए तो उसमें नमी आ सकती है और इसमें बैक्टीरिया का ग्रोथ बढ़ सकता है, जो उसमें रखे खाने के लिए नुकसानदेह होता है. हालांकि, सवाल यह है कि आखिर बरसात के सीजन में रेफ्रिजरेटर को कितने टेंप्रेचरपर सेट करना चाहिए ताकि इसमें ये सब समस्याएं न हों.
कितने टेंप्रेचर पर सेट करें फ्रिज का तापमान
रेफ्रिजरेटर का तापमान किसी भी मौसम में 1.7 डिग्री से लेकर 3.3 डिग्री के बीच होना चाहिए. इस तापमान पर बैक्टीरिया पनप नहीं सकते. साथ ही इससे बारिश समेत सभी मौसम में फूड फ्रेश रखने में मदद भी मिलती है.