दिल्ली

delhi

ETV Bharat / technology

बारिश में कितना होना चाहिए फ्रिज का टेंपरेचर ? ज्यादा तापमान पर यूज करने से क्या हो सकता है नुकसान, जानें - Ideal Temperature for Fridge - IDEAL TEMPERATURE FOR FRIDGE

Ideal Temperature for Refrigerator: बारिश के मौसम में अगर फ्रिज को सही टेंपरेचर पर यूज न किया जाए तो उसमें नमी आ सकती है. साथ ही इससे बैक्टीरिया भी बढ़ने लगते हैं.

Fridge Temperature
कितना होना चाहिए फ्रिज का टेंप्रेचर? (Getty Images)

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Jun 27, 2024, 2:09 PM IST

नई दिल्ली: बारिश का मौसम आ चुका है. देश के कई हिस्सों में बरसात भी होने लगी है. इसके चलते तापमान में गिरावट आई है और लोगों को गर्मी से राहत मिली है. बारिश होने के बाद मौसम थोड़ा ठंडा हो गया है. इसमें कोई संदेह नहीं है कि बारिश की वजह से लोगों को काफी राहत मिलती है, लेकिन यह अपने साथ नमी भी लेकर आती है. इस नमी का घर में रखे होम अप्लायंस और इलेक्ट्रोनिक गैजेट्स पर काफी प्रभाव पड़ता है.

बारिश के मौसम में फ्रिज में नमी होने का खतरा भी बढ़ जाता है. बरसात के मौसम में अगर फ्रिज को सही टेंप्रेचर पर यूज न किया जाए तो उसमें नमी आ सकती है और इसमें बैक्टीरिया का ग्रोथ बढ़ सकता है, जो उसमें रखे खाने के लिए नुकसानदेह होता है. हालांकि, सवाल यह है कि आखिर बरसात के सीजन में रेफ्रिजरेटर को कितने टेंप्रेचरपर सेट करना चाहिए ताकि इसमें ये सब समस्याएं न हों.

कितने टेंप्रेचर पर सेट करें फ्रिज का तापमान
रेफ्रिजरेटर का तापमान किसी भी मौसम में 1.7 डिग्री से लेकर 3.3 डिग्री के बीच होना चाहिए. इस तापमान पर बैक्टीरिया पनप नहीं सकते. साथ ही इससे बारिश समेत सभी मौसम में फूड फ्रेश रखने में मदद भी मिलती है.

एक्स्पर्ट्स की मानें तो फ्रिज का तापमान 5 डिग्री सेल्सियस से कम ही रखना चाहिए. यह तापमान खाद्य पदार्थों को ताजा और सुरक्षित रखता है. खासकर मानसून या अन्य बर्फबारी के मौसम में. इससे बैक्टीरिया के पनपने को रोका जा सकता है और खाद्य पदार्थ ताजे और स्वादिष्ट बने रहते हैं.

हाई ह्यूमिडिटी लेवल क्षेत्रों में कम रखें तापमान
अगर आप ऐसी जगह रहते हैं, जहां एंबिएंट टेंप्रेचर और ह्यूमिडिटी लेवल ज्यादा है. तो आपको अपने रेफ्रिजरेटर के तापमान को कम से कम रखना चाहिए. ताकि फ्रिज खाने को फ्रेश रख सके.

फुल टेंप्रेचर पर न यूज करें फ्रिज
लोगों को लगता है कि फ्रिज को एकदम ठंडे टेंप्रेचर पर रखेंगे तो कूलिंग से खाना एकदम फ्रेश रहेगा. लेकिन ऐसा नहीं है, क्योंकि तेज कूलिंग से खाने पर बर्फ की लेयर आ जाती है और खाना खराब हो जाता है.

यह भी पढ़ें- कूलर की वजह से कमरे में हो रही है उमस या चिपचिपाहट, इन ट्रिक्स का करें इस्तेमाल, दूर होगी दिक्कत

ABOUT THE AUTHOR

...view details