दिल्ली

delhi

ETV Bharat / technology

वियतनाम की यह कंपनी भारत में मारने वाली है एंट्री, Auto Expo में पेश करेगी तीन इलेक्ट्रिक SUVs - VINFAST ELECTRIC CARS TO BE DEBUT

वियतनामी कार निर्माता कंपनी VinFast भारतीय बाजार में एंट्री करने वाली है और भारत मोबिलिटी ग्लोबल एक्सपो 2025 में तीन उत्पाद पेश करने वाली है.

VinFast VF 9 and VF 8
VinFast VF 9 और VF 8 (फोटो - VinFast US)

By ETV Bharat Tech Team

Published : Jan 13, 2025, 1:16 PM IST

हैदराबाद: वियतनाम की इलेक्ट्रिक वाहन निर्माता कंपनी VinFast भारतीय बाजार में एंट्री मारने की योजना बना रही है. इसके लिए कंपनी भारत मोबिलिटी ग्लोबल एक्सपो 2025 में अपनी तीन इलेक्ट्रिक एसयूवी VinFast VF 7, VF 8 और VF 9 को प्रदर्शित करने वाली है. इन तीन कारों के साथ ही कंपनी हमारे बाजार में आधिकारिक शुरुआत कर रही है.

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि VinFast ने फरवरी 2024 में तमिलनाडु में एक मैन्युफैक्चरिंग फेसेलिटी का निर्माण शुरू करके भारत में अपनी पैठ जमानी शुरू कर दी है. ऑटो एक्सपो के करीब आने के साथ ही, VinFast ने अपनी भागीदारी की घोषणा की है और अपने EV लाइनअप को प्रदर्शित करते हुए एक टीज़र भी जारी किया है. तो चलिए इसके उत्पादों के बारे में जानते हैं.

VinFast VF 9
इन उत्पादों में सबसे पहले VinFast VF 9 का नाम है, कंपनी की एक प्रमुख इलेक्ट्रिक एसयूवी है. यह कार 5 मीटर से थोड़ी ज्यादा लंबी है और दुनिया भर में इस इलेक्ट्रिक कार के दो वेरिएंट - इको और प्लस बेचे जा रहे हैं. दोनों वेरिएंट में 123 kWh का बैटरी पैक इस्तेमाल किया जाता है, जो फुल चार्ज होने पर 531 किमी तक की रेंज प्रदान कर सकती है.

इस कार के दोनों वेरिएंट्स में डुअल इलेक्ट्रिक मोटर और ऑल-व्हील-ड्राइव (AWD) सेटअप दिया गया है, जो 402 bhp की पावर और 620 Nm का टॉर्क देता है. यह इलेक्ट्रिक कार 0-100 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार केवल 6.6 सेकंड में हासिल कर सकती है, और इसकी टॉप-स्पीड 200 किलोमीटर प्रति घंटा है. इसके अलावा कंपनी इसमें फीचर्स की भी भरमार देती है.

VinFast VF 9 (फोटो - VinFast US)

इसमें 12-वे पावर-एडजेस्टेबल ड्राइवर सीट, 15.6-इंच इंफोटेनमेंट सिस्टम, हेड-अप डिस्प्ले, एम्बिएंट लाइटिंग, पैनोरामिक फ़िक्स्ड ग्लास रूफ और वायरलेस चार्जिंग सहित कई फीचर्स हैं. सेफ्टी के लिए इसमें 11 एयरबैग, ISOFIX माउंट, टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम (TPMS) और एडवांस्ड ड्राइवर-असिस्टेंस सिस्टम (ADAS) शामिल हैं. टॉप-स्पेक मॉडल में 21-इंच के अलॉय व्हील मिलते हैं.

VinFast VF 8
अगली इलेक्ट्रिक कार VinFast VF 8 है, जो एक मध्यम आकार की क्रॉसओवर एसयूवी है, और यह 4.7 मीटर से थोड़ी ज़्यादा लंबी है. यह कार भी इको और प्लस - दो वेरिएंट में भी आती है. इसमें 87.7 kWh का बैटरी पैक मिलता है, जो एक बार चार्ज करने पर 412 किलोमीटर तक की रेंज प्रदान देता है. VF 9 की तरह ही VF 8 में भी डुअल मोटर के साथ AWD का सेटअप मिलता है.

VinFast VF 8 (फोटो - VinFast US)

इसकी इलेक्ट्रिक मोटर इको वेरिएंट में 349 bhp की पावर और 500 Nm का टॉर्क और प्लस वेरिएंट में समान पावर, जबकि 620 Nm का टॉर्क प्रदान करती हैं. यह इलेक्ट्रिक कार 6.6 सेकंड में 0-100 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ़्तार पकड़ सकती है. फीचर्स की बात करें तो इसमें 15.6 इंच का इंफोटेनमेंट सिस्टम, पैनोरमिक सनरूफ, एम्बिएंट लाइटिंग, कई चार्जिंग पोर्ट और 11 एयरबैग, ADAS और TPMS मिलता है.

VinFast VF 7
कंपनी का तीसरा उत्पाद VinFast VF 7 है, जोकि 4.5 मीटर से थोड़ी ज़्यादा लंबी है और इस लाइनअप की सबसे छोटी कार है. इस कार को भी दो वेरिएंट - ईको और प्लस में अंतरराष्ट्रीय बाजारों में बेचा जा रहा है. इसका ईको वेरिएंट फ्रंट-माउंटेड मोटर सेटअप के साथ आता है, जो 201bhp की पावर और 310Nm का टॉर्क प्रदान करता है.

VinFast VF 7 (फोटो - VinFast US)

वहीं इसका प्लस वेरिएंट AWD के साथ डुअल मोटर सेटअप के साथ आता है, जो 348bhp की पावर और 500Nm का टॉर्क प्रदान करता है. इन दोनों वेरिएंट में 75.3 kWh का बैटरी पैक मिलता है, जिसे लेकर कंपनी का दावा है कि एक बार चार्ज होने पर यह 450 किमी तक की रेंज देती है. फीचर्स के तौर पर इसके ईको वेरिएंट में 12 इंच का इंफोटेनमेंट सिस्टम और प्लस में 15 इंच का बड़ा यूनिट है. इसके दोनों वेरिएंट में ADAS सूट स्टैंडर्ड तौर पर मिलता है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details