हैदराबाद: साल 2025 में फरवरी का महीना शुरू हो चुका है. इस महीने में दुनियाभर की कई कंपनियां भारत समेत अन्य देशों में कई नए स्मार्टफोन्स लॉन्च करने वाली है. आइए हम आपको अपने इस आर्टिकल में बताते हैं कि फरवरी 2025 में कौन-कौन से स्मार्टफोन लॉन्च होने वाले हैं.
iQOO Neo 10R
वीवो की सब-ब्रांड कंपनी आइकू भारत में एक नया स्मार्टफोन लॉन्च करने वाली है, जिसका नाम iQOO Neo 10R होगा. कंपनी ने इस फोन का टीज़र भी रिलीज़ किया है, लेकिन अभी तक लॉन्च डेट का ऐलान नहीं किया है. इस फोन को फरवरी में लॉन्च किया जा सकता है. टिप्स्टर अभिषेक यादव की एक पोस्ट और कई पब्लिकेशन की रिपोर्ट के मुताबिक, इस फोन में 6400mAh की बैटरी, 144Hz रिफ्रेश वाली 1.5K AMOLED डिस्प्ले समेत कई खास फीचर्स दिए जाएंगे. इस फोन के बारे में डिटेल जानने के लिए इस लिंक को क्लिक करें.
Vivo V50 Series
वीवो भारत में खुद भी एक नई फोन सीरीज को लॉन्च करने की तैयारी कर रही है, जिसका नाम Vivo V50 Series होगा. इस सीरीज में दो फोन होंगे, जिनके नाम Vivo V50 और Vivo V50 Pro होंगे. इनमें कंपनी 6000mAh की बैटरी और 50MP का मेन कैमरा दिया जा सकता है. इस फोन के बारे में डिटेल जानने के लिए इस लिंक को क्लिक करें.
Xiaomi 15 Series
शाओमी भी अपनी नई स्मार्टफोन सीरीज को लॉन्च करने की तैयारी कर रहा है, जिसका नाम Xiaomi 15 Series होगा. इस सीरीज में Xiaomi 15 और Xiaomi 15 Pro फोन शामिल होंगे. इस फोन के भी आधिकारिक लॉन्च डेट का ऐलान नहीं किया गया है, लेकिन कंपनी इन फरवरी के अंत में लॉन्च कर सकती है. हालांकि, पिछले साल शाओमी ने Xiaomi 14 Series को भारत में 7 मार्च को लॉन्च किया था.
Realme P3 Pro
रियलमी ने अपने इस फोन को भी फरवरी के तीसरे हफ्ते में लॉन्च कर सकता है. भारत में इस फोन के लॉन्च होने की ख़बर कई महीनों से आ रही है. हालांकि, कंपनी ने अभी तक Realme P3 Pro लॉन्च की सटीक डेट का ऐलान नहीं किया है. लीक रिपोर्ट्स के मुताबिक इसमें 5000mAh की बैटरी, 65W की फास्ट चार्जिंग, 50MP का डुअल कैमरा सेटअप कई खास फीचर्स मिल सकते हैं.
Samsung Galaxy A56 5G
सैमसंग भी अपनी 'ए' लाइनअप का नया फोन लॉन्च करने की प्लानिंग कर रही है, जिसका नाम Samsung Galaxy A56 5G है. टिप्स्टर के मुताबिक, इस फोन में 120Hz रिफ्रेश रेट वाला, फुल एचडी प्लस डायनमिक AMOLED डिस्प्ले दिया जा सकता है. इसके अलावा इसमें 50MP कैमरा, 5000mAh की बैटरी और 45W का फास्ट चार्जिंग सपोर्ट दिया जा सकता है.