दिल्ली

delhi

ETV Bharat / technology

नई कार खरीदने का बना रहे प्लान, तो पहली कार के तौर पर सही रहेगी इनमें से एक, कीमत 5 लाख से कम - Cars Under 5 Lakhs - CARS UNDER 5 LAKHS

वैसे तो मौजूदा समय में भारतीय कार बाजार में बेहतरीन और फीचर्स लोडेड कारों की कमी नहीं है, लेकिन फिर भी बहुत से लोग आज के समय में भी बजट कारों पर ज्यादा ध्यान देते हैं. यहां हम आपको चार ऐसी कारों के बारे में बताने जा रहे हैं, जिनकी कीमत 5 लाख रुपये से भी कम है.

Budget car under 5 lakh
पांच लाख में बजट कार (फोटो - Maruti Suzuki/Renault)

By ETV Bharat Tech Team

Published : Aug 26, 2024, 6:34 PM IST

हैदराबाद: आज के समय में हर कोई अपनी एक कार चाहता है, क्योंकि जहां एक समय में कार स्टेटस सिंबल हुआ करती थी, वहीं अब यह लोगों के लिए इसके साथ-साथ जरूरत भी बन गई है. एक मिडिल क्लास परिवार की बात करें तो उनके लिए हाई एंड कार खरीदना थोड़ा मुश्किल हो सकता है, इसलिए वे हमेशा बजट कारों पर ही नजर रखते हैं. यहां हम आपको ऐसी ही 5 बजट कारों के बारे में बताने जा रहे हैं, जिनकी कीमत 5 लाख रुपये से कम है.

4. Maruti Suzuki Celerio: इस छोटी हैचबैक को कंपनी कुल चार वेरिएंट में बेच रही है, जिनमें LXi, VXi, ZXi और ZXi+ शामिल हैं. इसकी शुरुआती कीमत 4.99 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) है, जबकि इसके टॉप-स्पेक वेरिएंट की कीमत 7.04 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) है.

मारुति सुजुकी सेलेरियो (फोटो - Maruti Suzuki)
  • कलर ऑप्शन - कैफीन ब्राउन, पर्ल मिडनाइट ब्लैक, ग्लिस्टनिंग ग्रे, सिल्की सिल्वर, स्पीडी ब्लू, सॉलिड फायर रेड और आर्कटिक व्हाइट
  • इंजन - 1.0-लीटर, 3-सिलेंडर, नैचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन
  • पावर/टॉर्क -67 एचपी की पावर और 89 न्यूटन मीटर टॉर्क
  • CNG पावर/टॉर्क -57 एचपी पावर और 82 न्यूटन मीटर टॉर्क
  • गियरबॉक्स -5 स्पीड मैनुअल / 5-स्पीड ऑटोमेटिक गियरबॉक्स
  • सेफ्टी फीचर्स -डुअल फ्रंट एयर बैग्स, हिल-होल्ड असिस्ट, ईबीडी के एबीएस, रियर पार्किंग सेंसर.
  • अन्य फीचर्स -7 इंच की टचस्क्रीन, पुश-बटन स्टार्ट/स्टॉप, कीलेस एंट्री और मैनुअल एसी.

3. Renault Kwid:फ्रेंच कार निर्माता कंपनी Renault की छोटी हैचबैक Renault Kwid भारतीय बाजार में एक लोकप्रिय कार है. हालांकि कि कंपनी ने इसे लंबे समय से अपडेट नहीं किया है. कंपनी इसे कुल 9 वेरिएंट में बेच रही है, जिनकी कीमत 4.70 लाख से 6.45 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) तक जाती है.

रेनॉल्ट क्विड (फोटो - Renault India)
  • कलर ऑप्शन - आइस कूल व्हाइट, फ़िएरी रेड, आउटबैक ब्रॉन्ज़, मूनलाइट सिल्वर और ज़ांस्कर ब्लू, ब्लैक रूफ के साथ डुअल टोन कलर ऑप्शन
  • इंजन - 1.0-लीटर, 3-सिलेंडर, नैचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन
  • पावर/टॉर्क - 68 एचपी पावर/91 न्यूटन मीटर टॉर्क
  • गियरबॉक्स - 5-स्पीड मैनुअल व 5-स्पीड ऑटोमेटिक गियरबॉक्स
  • सेफ्टी फीचर्स - डुअल एयर बैग्स, ईबीडी के साथ एबीएस, रियर पार्किंग सेंसर, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी प्रोग्राम, हिल स्टार्ट असिस्ट, ट्रैक्शन कंट्रोल सिस्टम, टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम.
  • अन्य फीचर्स - 8-इंच टचस्क्रीन इंफोटेन्मेंट सिस्टम, कीलेस एंट्री और मैनुअल एसी.

2. Maruti Suzuki S-Presso:लिस्ट में तीसरा नाम घरेलू कार निर्माता कंपनी Maruti Suzuki की छोटी हैचबैक Maruti Suzuki S-Presso का है, जिसे कंपनी कुल 10 वेरिएंट में बेच रही है. इस कार की कीमत 4.26 लाख रुपये से शुरू होती है और 6.12 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) तक जाती है.

मारुति सुजुकी एस-प्रेसो (फोटो - Maruti Suzuki)
  • कलर ऑप्शन - सॉलिड सिज़ल ऑरेंज, सॉलिड फायर रेड, मेटैलिक ग्रेनाइट ग्रे, मेटालिक सिल्की सिल्वर, पर्ल स्टारी ब्लू, पर्ल मिडनाइट ब्लैक और सॉलिड व्हाइट.
  • इंजन - 1.0-लीटर, 3-सिलेंडर, नैचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन
  • पावर/टॉर्क - 67 एचपी पावर/89 न्यूटन मीटर टॉर्क
  • CNG पावर/टॉर्क - 57 एचपी पावर/82 न्यूटन मीटर टॉर्क
  • गियरबॉक्स - 5-स्पीड मैनुअल और 5-स्पीड ऑटोमेटिक गियरबॉक्स
  • सेफ्टी फीचर्स - डुअल फ्रंट एयर बैग्स, रियर पार्किंग सेंसर, हिल होल्ड असिस्ट, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी प्रोग्राम (ESP), ABS के साथ EBD, रियर पार्किंग कैमरा.
  • अन्य फीचर्स - 7-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, सेमी-डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, फ्रंट पावर्ड विंडो, कीलेस एंट्री, स्पीकर का एक अतिरिक्त सेट.

1. Maruti Suzuki Alto K10:लिस्ट में आखिरी नाम घरेलू कार निर्माता कंपनी Maruti Suzuki की सबसे किफायती कार Maruti Suzuki Alto K10 का है, जिसे कंपनी कुल 9 वेरिएंट्स में बेच रही है. कंपनी इस कार को 3.99 लाख रुपये से 5.96 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) के बीच बेच रही है.

मारुति सुजुकी ऑल्टो के10 (फोटो - Maruti Suzuki)
  • कलर ऑप्शन - मेटैलिक सिज़लिंग रेड, मेटालिक सिल्की सिल्वर, मेटालिक ग्रेनाइट ग्रे, मेटालिक स्पीडी ब्लू, प्रीमियम अर्थ गोल्ड, पर्ल मिडनाइट ब्लैक और सॉलिड व्हाइट.
  • इंजन - 1.0-लीटर डुअलजेट, 3-सिलेंडर, नैचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन
  • पावर/टॉर्क - 67 एचपी पावर / 89 न्यूटन मीटर टॉर्क
  • CNG पावर/टॉर्क - 57 एचपी पावर / 82 न्यूटन मीटर टॉर्क
  • गियरबॉक्स - 5-स्पीड मैनुअल और 5-स्पीड ऑटोमेटिक गियरबॉक्स
  • सेफ्टी फीचर्स - डुअल फ्रंट एयरबैग, ईबीडी के साथ एबीएस, रिवर्सिंग कैमरा, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल (ईएससी), और रियर पार्किंग सेंसर.
  • अन्य फीचर्स - 7-इंच टचस्क्रीन इंफोटेन्मेंट सिस्टम, कीलेस एंट्री, सेमी-डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, स्टीयरिंग-माउंटेड कंट्रोल्स और मैन्युअल रूप से एडजस्टेबल आउटसाइड रियर व्यू मिरर (ORVMs).

ABOUT THE AUTHOR

...view details