हैदराबाद: प्यार और डेटिंग की राह को डेटिंग एप्स ने काफी आसान कर दिया है. हम इसमें इतना उलझ गए हैं कि अपनी प्राइवेसी को भी इग्नोर करना शुरू कर दिए हैं. ऐसी इग्नोरेंस यूजर्स को भारी पड़ सकती है. बड़ी संख्या में यूजर्स टिंडर, हिंज और बम्बल जैसे डेटिंग एप्स को चलाते हैं. हालांकि, यूजर्स को अब अलर्ट रहने की जरूरत है. दरअसल, फायरफॉक्स निर्माता मोजिला फाउंडेशन की एक हालिया रिपोर्ट के अनुसार टिंडर, बम्बल और हिंज जैसे डेटिंग एप्स आपके पर्सनल इंफॉर्मेशन को विज्ञापन के लिए बेच सकते हैं.
विज्ञापनदाताओं को बेच सकते हैं पर्सनल इंफॉर्मेशन
मोजिला फाउंडेशन की रिपोर्ट के अनुसार यह डेटिंग एप्स आपकीव्यक्तिगत जानकारी को विज्ञापनदाताओं को बेच सकते हैं. यही नहीं इसके साथ ही यह आपकी जासूसी भी कर सकते हैं. मोजिला फाउंडेशन के रिसर्च स्कॉलर्स के अनुसार 25 डेटिंग एप्स की उन्होंने समीक्षा की है, जिनमें से 22 यूजर्स की प्राइवेसी को बचाने में असफल रहे हैं. इनमें से कुछ के पास डेटा उल्लंघनों का ट्रैक रिकॉर्ड भी है.