दिल्ली

delhi

ETV Bharat / technology

भारत मोबिलिटी एक्सपो 2025 में दिखेंगे ये तीन पेट्रोल स्कूटर, जल्द हो सकते हैं लॉन्च - INDIA MOBILITY GLOBAL EXPO 2025

आगामी भारत मोबिलिटी ग्लोबल एक्सपो 2025 में कुछ पेट्रोल स्कूटर भी प्रदर्शित होने वाले हैं, जिन्हें भारत में लॉन्च किया जा सकता है.

Hero Xoom 110 और Suzuki Access 125
Hero Xoom 110 और Suzuki Access 125 (फोटो - Hero Motocorp और Suzuki Motorcycle)

By ETV Bharat Tech Team

Published : Jan 13, 2025, 11:08 AM IST

हैदराबाद: आगामी 17 जनवरी से 22 जनवरी, 2025 तक देश का सबसे बड़ा भारत मोबिलिटी एक्सपो आयोजित होने वाला है, जिसके लिए भारत का ऑटोमोबाइल उद्योग पूरी तरह से तैयार है. इस आयोजन में कई दिग्गज वाहन निर्माता अपने उत्पाद प्रदर्शित करने वाले हैं. इस लिस्ट में चार पहिया वाहनों के साथ-साथ दोपहिया वाहन भी शामिल हैं.

कई दोपहिया वाहन निर्माता एक्सपो में अपने रोमांचक मॉडल पेश करने की तैयारी कर रहे हैं. इनमें मोटरसाइकिल और स्कूटर दोनों शामिल हैं. देश की प्रमुख दोपहिया निर्माता कंपनियां Hero Motocorp, Yamaha और Suzuki जैसी कंपनियां अपने पेट्रोल स्कूटर पेश कर सकती हैं. यहां हम आपको ऐसी ही कुछ स्कूटर्स के बारे में बताने जा रहे हैं.

Hero Xoom 125R और 160R
स्वदेशी दोपहिया वाहन निर्माता कंपनी Hero Motocorp ने EICMA 2024 में अपने अन्य दोपहिया वाहनों के साथ दो स्कूटर प्रदर्शित किए थे. घरेलू दोपहिया वाहन निर्माता भारत मोबिलिटी ग्लोबल एक्सपो 2025 में अपना स्पोर्टी 125 स्कूटर Hero Xoom 125R को पेश करेगा, जो बाजार में TVS Ntorq, Suzuki Avenis और Yamaha RayZR से मुकाबला करेगा.

इसके अलावा कंपनी अपने एक अन्य बड़े स्पोर्टी और एडवेंचर स्कूटर Hero Xoom 160R को भी पेश कर सकती है. कंपनी इस स्कूटर में 160cc का बड़ा इंजन देने वाली है, जो परफॉर्मेंस के मामले में ज्यादा ताकतवर और बेहतर पावर आउटपुट के साथ आएगा. भारतीय बाजार में लॉन्च के बाद यह स्कूटर Yamaha Aerox 155 से मुकाबला करेगा.

Yamaha Nmax 155
जापानी निर्माता की बात करें तो Yamaha अपने लोकप्रिय Nmax 155 स्कूटर को आगामी भारत मोबिलिटी ग्लोबल एक्सपो 2025 में प्रदर्शित कर सकती है. आपको बता दें कि Yamaha Nmax 155 स्कूटर पहले से ही कुछ अंतरराष्ट्रीय बाजारों में बिक्री के लिए उपलब्ध है. इसमें Yamaha Aerox में मिलने वाले कई सारे फीचर्स साझा किए गए हैं. इस स्कूटर में मौजूदा155cc इंजन दिया गया है, जो भारत में Yamaha Aerox में मिलता है.

Suzuki Access 125
Suzuki की Access 125 कंपनी की एक बहुत ही लोकप्रिय स्कूटर है, जिसे लंबे समय से कोई बड़ा अपडेट नहीं मिला है. लेकिन संभावना जताई जा रही है कि कंपनी Access 125 का अपडेटेड मॉडल ऑटो एक्सपो 2025 में प्रदर्शित कर सकती है. इसमें मौजूदा 125cc इंजन मिल सकता है, हालांकि विजुअल और फीचर्स के मामले में इसमें बदलाव हो सकते हैं. इस नए 125cc स्कूटर को भारतीय सड़कों पर टेस्टिंग के दौरान देखा जा चुका है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details