हैदराबाद:चीन में Transsion के स्वामित्व वाले ब्रांड Tecno ने अपना नया Camon 30S मिडरेंज स्मार्टफोन लॉन्च कर दिया है. इसमें 6.78-इंच की AMOLED स्क्रीन दी गई है, जो 120Hz के रिफ्रेश रेट के साथ आती है. यह फोन MediaTek Helio G100 चिपसेट पर चलता है, जिसे 8 GB तक रैम के साथ जोड़ा गया है.
Tecno Camon 30S स्मार्टफोन में 50-मेगापिक्सल का रियर कैमरा और 13-मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा लगाया गया है. Tecno Camon 30S Android 14 पर चलता है, इसमें 5,000mAh की बैटरी है, जिसे 33W पर चार्ज किया जा सकता है और यह वाई-फाई, NFC और 4G कनेक्टिविटी के लिए सपोर्ट देता है.
Tecno Camon 30S के स्पेसिफिकेशन और फीचर्स
इसमें 6.78 इंच की फुल-एचडी+ (1,080x2,436 पिक्सल) कर्व्ड AMOLED डिस्प्ले मिलती है, जिसका रिफ्रेश रेट 120Hz है और पीक ब्राइटनेस 1,300nits तक है. स्मार्टफोन में मीडियाटेक हीलियो G100 चिपसेट के साथ 8GB तक रैम दी गई है. इसके अलावा फोन में डुअल-सिम (नैनो) का सपोर्ट मिलता है और यह एंड्रॉयड 14 पर चलता है, जिसके ऊपर कंपनी का HiOS 14 ओएस मिलता है.
फोटो और वीडियो के लिए, Tecno Camon 30S में Sony IMX896 सेंसर और ऑप्टिकल इमेज स्टेबिलाइज़ेशन (OIS) के साथ 50-मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा है, साथ ही 2-मेगापिक्सल का कैमरा डेप्थ सेंसर भी है. फोन में होल पंच कैमरा कटआउट में 13-मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा लगाया गया है. इसके अलावा डुअल LED फ्लैश दिया गया है.