हैदराबाद: साइंस और टेक्नोलॉजी के क्षेत्र से आज बहुत सारी खास ख़बरें सामने आई हैं. इनमें यूट्यूब के कमाई की रिपोर्ट, व्हाट्सएप के एक खास अपकमिंग फीचर, गूगल पिक्सल 9ए की डिटेल समेत भारत में सैमसंग के सबसे महंगे फोन की पहली सेल तक की ख़बर शामिल हैं. आइए हम आपको आज की बड़ी टेक न्यूज़ के बारे में बताते हैं.
Samsung Galaxy S25 सीरीज की पहली सेल
सैमसंग ने आज अपनी सबसे लेटेस्ट और महंगी स्मार्टफोन सीरीज यानी Samsung Galaxy S25 Series की बिक्री भारत में शुरू कर दी. भारत के यूज़र्स अब इस फोन को खुद अमेज़न या सैमसंग की वेबसाइट से खरीद सकते हैं. कंपनी ने इस सीरीज के सभी फोन्स को लॉन्च के बाद से प्री-बुकिंग के लिए उपलब्ध करा रखा था, लेकिन अब कंपनी ने इसे बिक्री के लिए उपलब्ध कर दिया है. भारत के यूज़र्स इस सीरीज के तीनों फोन यानी Samsung Galaxy S25, Galaxy S25 Plus और Galaxy S25 Plus Ultra को खरीद सकते हैं. सैमसंग के इन फोन की भारत में कीमत जानने के लिए यहां क्लिक करें.
Vivo V50 की लॉन्च डेट कंफर्म
वीवो इंडिया ने आधिकारिक तौर पर कंफर्म कर दिया है कि वो अपने अपकमिंग स्मार्टफोन Vivo V50 5G को 17 फरवरी 2025 की दोपहर 12 बजे लॉन्च करेगी. कंपनी ने अपने टीज़र के जरिए कंफर्म किया है कि वो अपने फोन में ZEISS सपोर्टेड कैमरा सेटअप प्रदान करेगी. इसके अलावा टीज़र में एआई भी लिखा हुआ है, जिसका मतलब है कि कंपनी अपने इस फोन को कई एआई फीचर्स के साथ भी लॉन्च करने वाली है.
Google Pixel 9a की कीमत
Dealabs की एक लेटेस्ट रिपोर्ट के मुताबिक, यूरोप में Google Pixel 9a की प्री-बुकिंग 19 मार्च से शुरू होगी जबकि सेल की शुरुआत 26 मार्च से होगी. यूरोप में इस फोन के 128GB वेरिएंट की कीमत £499 / €549 और 256GB स्टोरेज वाले वेरिएंट की कीमत £599 / €649 हो सकती है. रिपोर्ट के मुताबिक इस फोन के दोनों वेरिएंट Obsidian और Iris कलर ऑप्शन्स में उपलब्ध होंगे, जबकि 128GB स्टोरेज वाला बेस मॉडल Procelain और Peony कलर्स में भी उपलब्ध होगा.