हैदराबाद: साल 2024 में, स्वदेशी कार निर्माता कंपनी Tata Motors की एसयूवी Tata Punch ने देश की सबसे ज्यादा बिकने वाली कार का खिताब हासिल किया. इस कार ने Maruti Suzuki का 40 साल का रिकॉर्ड तोड़ दिया है. इस ऐतिहासिक उपलब्धि के बाद कंपनी ने Tata Punch की कीमतों में संशोधन किया है और साल 2025 में पहली बार इसकी कीमत में 17,090 रुपये तक की बढ़ोतरी की है.
Tata Punch की कीमत में बढ़ोतरी
कंपनी ने सबसे कम बढ़ोतरी 7,090 रुपये की की है, जोकि इसके बेस प्योर एमटी वेरिएंट के लिए की गई है. इस कीमत के साथ Tata Punch की शुरुआती कीमत अब 6,19,990 रुपये (एक्स-शोरूम) हो गई है, जो पहले 6,12,990 रुपये हुआ करती थी. इसके अलावा प्योर (ओ) एमटी, एडवेंचर एस एमटी, एडवेंचर एस एएमटी, एडवेंचर+ एस एमटी, एडवेंचर+ एस एएमटी, एक्म्पलिश्ड+ एमटी और एक्म्पलिश्ड+ एएमटी जैसे वेरिएंट में कंपनी ने एक समान 12,090 रुपये की बढ़ोतरी की है.
सबसे ज्यादा 17,000 रुपये की बढ़ोतरी वाले वेरिएंट्स
इसके अलावा एडवेंचर MT, एडवेंचर AMT, एडवेंचर रिदम MT और एडवेंचर रिदम AMT वेरिएंट की कीमत में 17,090 रुपये की बढ़ोतरी की गई है. इस वेरिएंट्स में की गई बढ़ोतरी सबसे अधिक है. बता दें कि Punch का एडवेंचर और एडवेंचर रिदम वेरिएंट अब सनरूफ के साथ आता है. Accomplished+ S MT और Accomplished+ S AMT की कीमत में कंपनी ने 10,090 रुपये बढ़ाए हैं.