हैदराबाद: आजकल पूरी दुनिया में क्रिसमस और नए साल का जश्न मनाने की तैयारी की जा रही है, लेकिन क्या आप जानते हैं कि भारतीय मूल की अमेरिकी अंतरिक्ष यात्री सुनीता विलियम्स स्पेस में ही जश्न मनाने की तैयारी कर रही हैं. सुनीता विलियम्स अपने साथी एस्ट्रोनॉट बुच विल्मोर के साथ इंटरनेशनल स्पेस स्टेशन में पिछले कई महीनों से फंसी हुईं हैं. स्पेसएक्स ड्रैगन ने हाल ही में एक रिसप्लाई मिशन के जरिए अंतरिक्ष में फंसे एस्ट्रोनॉट्स के जरिए जरूरी आइटम्स डिलिवर किए थे, जिसमें क्रिसमस और नए साल का जश्न मनाने के लिए कुछ फेस्टिव आइटम्स और गिफ्ट्स भी शामिल थे.
अंतरिक्ष में क्रिसमस मनाने की तैयारी
नासा ने अपने 'एक्स' (पुराना नाम ट्विटर) अकाउंट के जरिए एक वीडियो शेयर की है, जिसमें सुनीता विलियम्स और उनके साथी सदस्य एस्ट्रोनॉट्स इंटरनेशनल स्पेस स्टेशन में क्रिसमस मनाते हुए दिखाई दे रहे हैं. उन्होंने पृथ्वी पर मौजूद पूरी दुनिया को क्रिसमस और नए साल की बधाई भी दी. सुनीता विलियम्स ने कहा, जैसा कि हम क्रिसमस मनाने के लिए तैयार हो रहे हैं. स्पेस स्टेशन पर मौजूद हमारे परिवार के सदस्यों के साथ क्रिसमस सेलिब्रेट करने का यह शानदार समय है. यहां हम सात लोग हैं और हम सभी मिलकर इसे सेलिब्रेट करने वाले हैं."
विलियम्स ने बताया कि, "क्रिसमस में उनके पसंदीदा पहलुओं में से एक छुट्टियों के सीज़न के साथ आने वाली त्यौहार की तैयारियां और नई उम्मीदें होती हैं. इस दौरान सभी लोग छुट्टियों में एकसाथ मिलते हैं और त्यौहार की तैयारी करते हैं."
एस्ट्रोनॉट्स को महीनों बाद मिलेगा घर जैसा खाना