दिल्ली

delhi

ETV Bharat / technology

मेटल या प्लास्टिक कौन सा कूलर है घर के लिए बेस्ट? खरीदने जा रहे हैं तो यहां जानें काम की बात - best cooler for home - BEST COOLER FOR HOME

metal or plastic Which cooler Best : गर्मियों की मार से बचने के लिए यदि आप कूलर खरीदने जा रहे हैं तो मार्केट जाने से पहले यहां जान लें कि मेटल या प्लास्टिक कौन सा कूलर आपके घर के लिए बेस्ट है?

Etv Bharat
Etv Bharat (Etv Bharat)

By ETV Bharat Hindi Team

Published : May 6, 2024, 8:05 PM IST

हैदराबाद: भई गजब की गर्मी पड़ रही है, उमस, आसमान से बरसते आग के गोलों की वजह से हालत खराब है...ऐसे में ठंडा पानी, कूलर, एसी जैसे कूल गैजेट्स ही सहारा बने हुए हैं. तो आपने भी अपने घर में राहत या कूलर लाने की प्लानिंग कर ली है तो फिर यहां कुछ बातों पर गौर फरमाइए. यहां आपका जानना जरूरी है कि घर के लिए मेटल या प्लास्टिक कौन सा कूलर परफेक्ट होता है? यहां जानिए सबकुछ-

घर के लिए बेस्ट कूलर (ians)

प्लास्टिक एयर कूलर-
1. प्लास्टिक बॉडी कूलर वजन में हल्के होते हैं.
2. यदि आपके घर में छोटे बच्चे हैं तो प्लास्टिक बॉडी कूलर होने की वजह से यह सेफ होता है क्योंकि इससे करंट लगने का खतरा नहीं रहता है.
3. प्लास्टिक बॉडी कूलर होने की वजह से इसे बार-बार पॉलिश करवाने की जरूरत नहीं रहती है.
4. मेटल बॉडी कूलर की तुलना में प्लास्टिक बॉडी कूलर को एक जगह से दूसरी जगह ले जाना ज्यादा आसान होता है.
5. प्लास्टिक बॉडी कूलर छोटे घरों के लिए कंफर्टेबल होता है.

घर के लिए बेस्ट कूलर (ians)

मेटल बॉडी कूलर-
1.प्लास्टिक बॉडी कूलर की तुलना में मेटल बॉडी कूलर ज्यादा मजबूत होते हैं.
2. मेटल बॉडी कूलर बड़े घर को ज्यादा कूलिंग देते हैं.
3. मेटल बॉडी कूलर घर के बाहर भी सेट करवा सकते हैं और वह जल्दी खराब भी नहीं होता.

घर के लिए बेस्ट कूलर (ians)

एयर कूलर के लाभ-
कमरे में हवा प्रसारित करने वाले एसी की तुलना में एयर कूलर बाहर से गर्म हवा खींचकर उसे ठंडा कर देता है.
एसी की तुलना में एयर कूलर बजट में आते हैं.
एयर कंडीशनर में हानिकारक क्लोरोफ्लोरोकार्बन होते हैं और वहीं कूलर एनवायरनमेंट के अनुकूल होते हैं.
कूलर पोर्टेबल होते हैं.
एसी की तुलना में कूलर घर में रोगी, बच्चों और ओल्ड पर्सन के लिए भी सुरक्षित रहता है.

यह भी पढ़ें: स्पेस में 322 दिन स्पेंड करने वाली सुनीता विलियम्स तीसरी बार भरेंगी अंतरिक्ष की उड़ान, साथ में जाएंगे ये साथी

ABOUT THE AUTHOR

...view details