दिल्ली

delhi

ETV Bharat / technology

सोशल मीडिया दिवस : क्या आज के समय में सोशल मीडिया से बचा जा सकता है ? - Social Media Day - SOCIAL MEDIA DAY

Social Media Day: आज के समय में आप सोशल मीडिया से बचना चाहें, तो यह नामुमकिन-सा लगता है. जन्म से लेकर मरण तक सोशल मीडिया का आपके जीवन में दखल है. सोशल मीडिया के कारण हमारे जीवन में हो रहे बदलाव को रेखांकित करने के लिए हर साल सोशल मीडिया दिवस मनाया जाता है. पढ़ें पूरी खबर....

Social Media Day
सोशल मीडिया दिवस (Getty images)

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Jun 30, 2024, 5:40 AM IST

हैदराबादःकंप्यूटर, इंटरनेट और मल्टीमीडिया मोबाइल के क्षेत्र में क्रांति ने दुनिया में सोशल मीडिया क्रांति को जन्म दिया. फिक्की व अमहा की ओर से संयुक्त अध्ययन के अनुसार जनवरी 2023 से भारत क्रमिक रूप से इंटरनेट यूजर्स के मामले में दुनिया में दूसरे स्थान पर पहुंच चुका है. देश में 550 मिलियन से अधिक यूजर्स सक्रिय रूप से ऑनलाइन रहते हैं. अक्टूबर 2023 के डेटा के अनुसार हालिया जनगणना के अनुसार दुनिया की 61.4 फीसदी आबादी सोशल मीडिया का उपयोग करती है. हर सेकंड 9.6 से ज्यादा नए यूजर्स की दर से सोशल मीडिया पर बढ़ रहे हैं.

क्यों मनाया जाता है सोशल मीडिया दिवसः
प्रारंभ में सोशल मीडिया एक दूसरे से जुड़ने का प्लेटफार्म था. धीरे-धीरे सोशल मीडिया उन लोगों की आवाज बन गई, जिन्हें समाज के परंपरागत मीडिया में समुचित स्थान नहीं मिल पा रहा था या कहें तो वहां तक परंपरागत मीडिया वहां तक नहीं पहुंच पा रही थी. सोशल मीडिया की मदद से हरेक व्यक्ति अपनी आवाज दुनिया के हर कोने में पहुंचाने में सक्षम है.

सोशल मीडिया के कारण व्यक्तिगत स्तर व सामाजिक स्तर पर परिवर्तनों को फोकस करने के लिए हर साल 30 जून को दुनिया भर में सोशल मीडिया दिवस मनाया जाता है. 30 जून 2010 में मैशबन (Mashable) नामक सोशल मीडिया कंपनी की ओर से पहली बार इस दिवस का आयोजन किया था. इसके बाद से हर साल 30 जून को सोशल मीडिया दिवस मनाया जाता है.पहला सोशल मीडिया नेटवर्क सिक्स डिग्रीज है. इसके फाउंडर एंड्रयू वेनरिच हैं. 1997 में यह सिक्स डिग्रीज अस्तित्व में आया. 2001 में यह प्लेटफार्म बंद हो गया.

सोशल मीडिया दिवस (ETV Bharat)

भारत में सोशल मीडिया यूजर्स(डेटा मासिक)

  1. व्हाट्सएप-553 मिलियन (55.3 करोड़)
  2. यूट्यूब-448 मिलियन (44.8 करोड़)
  3. फेसबूक-410 मिलियन (41 करोड़)
  4. टेलीग्राम-200 मिलियन (20 करोड़)
  5. इंस्टाग्राम-200 मिलियन (20 करोड़)
  6. शेयरचैट-163 मिलियन (16.3 करोड़)
  7. लिंक्ड-99 मिलियन (9.9 करोड़)
  8. ट्विटर-35.7 मिलियन (3.57 करोड़)

(डेटा जनवरी 2023 का)

आंकड़ों में सोशल मीडिया

  1. फिक्की व अमाहा की ओर से सोशल मीडिया पर 'Beyond the Scroll' नाम से विस्तृत अध्ययन रिपोर्ट जारी किया था.
  2. रिपोर्ट के अनुसार भारत में जनवरी 2023 में 18 साल और इससे ऊपर से अधिक आयु वर्ग के 398 मिलियन सोशल मीडिया यूजर्स एक्टिव थे.
  3. कुल वयस्क आबादी (18+) का 40.2 फीसदी प्रतिनिधित्व करता है, जो भारतीय नागरिकों के जीवन में सोशल मीडिया के बढ़ते प्रभाव को दर्शाता है.
  4. भारत के इंटरनेट यूजर्स में से कम से कम एक सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर एक्टिव रूप से जुड़े हुए हैं.
  5. भारतीय यूजर्स सोशल मीडिया पर औसतन 2.4 घंटा समय देते हैं, जो वैश्विक औसत 2.5 घंटे प्रतिदिन से थोड़ा ही कम है.
  6. भारतीय सोशल मीडिया परिदृश्य में लैंगिक असमानता एक उल्लेखनीय कारक बनी हुई है.
  7. 2023 तक पुरुष यूजर्स 73.5 फीसदी की हिस्सेदारी के साथ महिलाओं से काफी आगे थे. वहीं महिलाओं की भागीदारी महज 26.5 फीसदी के करीब था.
  8. केरल, तमिलनाडु और दिल्ली जैसे राज्यों में राष्ट्रीय औसत से अधिक महिला इंटरनेट यूजर्स हैं.
  9. 5 मिलियन से अधिक आबादी वाले टॉप 9 बड़े शहरों में इंटरनेट यूजर्स लगभग 54 फीसदी पुरुष और 46 फीसदी महिला हैं.
  10. IIM-A के एक अध्ययन के अनुसार, पुरुष प्रतिदिन 189 मिनट सोशल मीडिया पर बिताते हैं. महिलाएं प्रतिदिन 213 मिनट सोशल मीडिया पर बिताती हैं.

ये भी पढ़ें

Social Media Day 2023 : जानिए क्यों मनाया जाता है सोशल मीडिया दिवस, क्या है इस साल का थीम

ABOUT THE AUTHOR

...view details