दिल्ली

delhi

ETV Bharat / technology

इस सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म के यूजर्स बढ़े मिलियंस में - Social media platforms - SOCIAL MEDIA PLATFORMS

Social Media Platform : कंपनी ने बताया कि स्पॉटलाइट कंटेंट देखने में बिताया गया कुल समय साल-दर-साल 125% से ज्यादा बढ़ा है. स्नैप का राजस्व सालाना 21% बढ़कर 1.195 बिलियन डॉलर हो गया है. Social media , Snapchat , Snapchat daily active users .

SOCIAL MEDIA PLATFORMS SNAPCHAT DAILY ACTIVE USERS INCREASE OF 39 MILLION WITH 10%
स्नैपचैट

By IANS

Published : Apr 26, 2024, 12:29 PM IST

Updated : Apr 26, 2024, 12:45 PM IST

नई दिल्ली : सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म स्नैपचैट इस साल पहली तिमाही में 422 मिलियन डेली एक्टिव यूजर्स तक पहुंच गया, जो 39 मिलियन या 10 प्रतिशत (वर्ष-दर-वर्ष) की वृद्धि है. पहली तिमाही में, इसकी मूल कंपनी स्नैप का राजस्व 21 प्रतिशत (सालाना) बढ़कर 1.195 बिलियन डॉलर हो गया, जो इसके विज्ञापन प्लेटफॉर्म में किए गए सुधारों और इसके डायरेक्ट-रिस्पांस (डीआर) विज्ञापन समाधानों की मांग में वृद्धि से प्रेरित है.

कंपनी ने एक बयान में कहा, "हम अपने राजस्व स्रोतों में प्रगति जारी रख रहे हैं, पहली तिमाही में स्नैपचैट प्लस के सब्सक्राइबर्स की संख्या 9 मिलियन से ज्यादा हो गई." तिमाही में, ग्लोबल स्तर पर कंटेंट देखने में बिताए गए कुल समय में साल-दर-साल वृद्धि हुई, जो मुख्य रूप से स्पॉटलाइट और क्रिएटर स्टोरीज देखने में बिताए गए कुल समय में मजबूत वृद्धि के चलते हुई.

स्नैपचैट

कंपनी ने बताया, "स्पॉटलाइट कंटेंट देखने में बिताया गया कुल समय साल-दर-साल 125 प्रतिशत से ज्यादा बढ़ गया है." स्नैप ने कहा कि कंटेंट जुड़ाव को और गहरा करने के लिए वह तीन प्रमुख क्षेत्रों पर फोकस कर रहा है. कंपनी ने कहा, "सबसे पहले, हम अपनी सभी कंटेंट सरफेस पर कंटेंट रैंकिंग और पर्सनलाइजिंग में सुधार के लिए अपने मशीन-लर्निंग (एमएल) मॉडल में निवेश करना जारी रखेंगे." "दूसरा, हम क्रिएटर्स को समर्थन और पुरस्कृत कर क्रिएटर कम्युनिटी और कंटेंट की विविधता को बढ़ा रहे हैं."इसके आगे कहा गया, "तीसरा, हम अपनी सर्विस में संबंधों को बेहतर बनाने के लिए कंटेंट एक्सपीरियंस और फीचर्स को बढ़ा रहे हैं."

ये भी पढ़ें-

साल के पहले सूर्य ग्रहण पर एक्स पर इतने मिलियन पोस्ट हुए - Solar Eclipse

Last Updated : Apr 26, 2024, 12:45 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details