दिल्ली

delhi

ETV Bharat / technology

स्मार्ट स्पीकर खरीदने की है प्लानिंग? इन ऑप्शन्स पर जरूर गौर फरमाएं - Best Smart Speakers

Best Smart Speakers in India : यदि आप स्मार्ट स्पीकर खरीदने की योजना बना रहे हैं तो उचित कीमत में कई शानदार स्पीकर्स के साथ यहां आपके लिए पेश है गूगल नेस्ट ऑडियोज समेत बेस्ट ऑपिशन वाले ये लिस्ट. फटाफट यहां देख डालिए.

ैाीै
ैाै

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Apr 7, 2024, 4:25 PM IST

हैदराबाद: घर में टीवी हो या मोबाइल... स्मार्ट स्पीकर आज के समय में घरों या शॉप्स के लिए महत्वपूर्ण बन गए हैं. पार्टी हो या कोई और फंक्शन स्पीकर उसमें और भी मजे डाल देते हैं. दरअसल, स्पीकर के बिना अब पार्टी के लिए सोचा भी नहीं जा सकता है और बात जब स्मार्ट स्पीकर की हो तो क्या ही कहना...जी हां! अब स्मार्ट स्पीकर का जमाना है और मार्केट में एक से बढ़कर एक तगड़ी सुविधाओं वाले स्मार्ट स्पीकर्स उपलब्ध भी हैं. तो देरी किस बात की यदि आप भी स्मार्ट स्पीकर को खरीदने की योजना बना रहे हैं तो हम लिस्ट लेकर आए हैं आपके लिए. फटाफट देख डालिए यहां.

स्मार्ट स्पीकर खरीदने से पहले ध्यान रखें ये बातें
स्मार्ट स्पीकर वायर्ड या वायरलेस स्पीकर या स्पीकर सिस्टम से अलग होते हैं और यह हमेशा इंटरनेट से कनेक्ट रहते हैं और ऑडियो कंटेंट जैसे सॉन्गस, वेदर रिपोर्ट के साथ ही अन्य जानकारी भी यूजर्स तक पहुंचाते हैं. स्मार्ट स्पीकर खरीदने से पहले कुछ बेसिक बातों पर जरूर ध्यान देना चाहिए.

क्या-क्या कर सकता है स्मार्ट स्पीकर
स्मार्ट स्पीकर सॉन्गस, वेदर रिपोर्ट के साथ ही घर में लाइट्स, एयर प्यूरीफायर, रोबोट समेत अन्य कामों को भी कंट्रोल कर सकते हैं. इसके साथ ही अलार्म, टाइमर को भी कंट्रोल कर सकता है. इन सुविधाओं से लैस यहां हैं कुछ स्मार्ट स्पीकर्स-

1. गूगल नेस्ट ऑडियो (Google Nest Audio)
2. अमेजन इको स्टूडियो (Amazon Echo Studio)
3. एप्पल होम पॉड मिनी (Apple HomePod mini)
4. एमआई स्मार्ट स्पीकर (Mi Smart Speaker)
5. गूगल नेस्ट मिनी (Google Nest Mini)

गूगल नेस्ट ऑडियो (Google Nest Audio)
Google Nest Audio एक ऐसा स्मार्ट स्पीकर है, जिसमें शानदार खूबियां हैं. यह दो रंगों चॉक व्हाइट और चारकोल ब्लैक में उपलब्ध है. यह स्मार्ट स्पीकर एक टेबलटॉप पर स्टैंड रहता है. माइक्रोफोन को म्यूट करने के लिए पीछे केवल एक स्विच है, जबकि स्पीकर के टॉप पर प्लेबैक, वॉल्यूम और अन्य कंट्रोल के लिए टच एरिया है. इसकी कीमत लगभग 8000 से 10000 है और अधिकतम मात्रा पर 40-160 हर्ट्ज से मापा गया है.

गूगल नेस्ट ऑडियो
अमेजन इको स्टूडियो (Amazon Echo Studio)इको स्मार्ट स्पीकर रेंज में भले ही कई डिवाइसेज उपलब्ध हैं, लेकिन कोई भी अमेजन इको स्टूडियो से मेल नहीं खाता है. पांच-ड्राइवर सेटअप के साथ इको स्टूडियो फास्ट, साफ और आकर्षक साउंड के साथ आनंद ला देगा. एलेक्सा वॉयस असिस्टेंट, अमेजन इको स्टूडियो को फायर टीवी डिवाइस से वायरलेस तरीके से लिंक करने के साथ ही आप इसे टीवी साउंड सिस्टम के रूप में भी यूज कर सकते हैं. मार्केट में इसकी कीमत 22,999 है.
अमेजन इको स्टूडियो
यह भी पढ़ें:पिक्चर चलता रहेगा... सपनों के महल के लिए देख रहे हैं स्मार्ट टीवी, बस इस लिस्ट पर डालिए सरसरी नजर

ABOUT THE AUTHOR

...view details