दिल्ली

delhi

ETV Bharat / technology

Skoda Kylaq के सभी वेरिएंट्स की कीमत का खुलासा, जानें कितने का है टॉप वेरिएंट

Skoda Auto India ने अपनी कॉम्पैक्ट एसयूवी Skoda Kylaq के सभी वेरिएंट्स की कीमत का खुलासा कर दिया है.

Skoda Kylaq
Skoda Kylaq (फोटो - Skoda Auto India)

By ETV Bharat Tech Team

Published : Dec 3, 2024, 9:56 AM IST

हैदराबाद: Skoda Auto India ने अपनी सबसे छोटी कॉम्पैक्ट एसयूवी Skoda Kylaq के सभी वेरिएंट्स की कीमत का खुलासा कर दिया है, जिसके एंट्री-लेवल क्लासिक वेरिएंट की कीमत 7.89 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) है. वहीं इसके टॉप-स्पेक प्रेस्टीज ऑटोमैटिक वेरिएंट की कीमत 14.40 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) रखी गई है. इसी के साथ ही Skoda Kylaq की बुकिंग सोमवार से शुरू कर दी गई है.

Skoda Kylaq की पूरी प्राइस लिस्ट

Skoda Kylaq ट्रिम्स पेट्रोल एमटी पेट्रोल एटी
Classic 7.89 लाख रुपये -
Signature 9.59 लाख रुपये 10.59 लाख रुपये
Signature+ 11.40 लाख रुपये 12.40 लाख रुपये
Prestige 13.35 लाख रुपये 14.40 लाख रुपये
*सभी कीमतें एक्स-शोरूम

Skoda Kylaq को कुल चार ट्रिम्स में पेश किया गया है, जिनमें क्लासिक, सिग्नेचर, सिग्नेचर+ और प्रेस्टीज शामिल हैं. इसमें सात रंग उपलब्ध हैं, जिनमें टॉरनेडो रेड, ब्रिलियंट सिल्वर, कैंडी व्हाइट, कार्बन स्टील, लावा ब्लू, डीप ब्लैक और ऑलिव गोल्ड शामिल हैं. वहीं कंपनी इस कार के साथ 3 साल/1,00,000 किमी की स्टैंडर्ड वारंटी भी दे रही है.

Skoda Kylaq का रियर प्रोफाइल (फोटो - Skoda Auto India)

Skoda Kylaq के ट्रिम्स के अनुसार फीचर्स
Skoda Kylaq के लाइन-अप की शुरुआती कीमत 7.89 लाख रुपये है, जो एंट्री-लेवल क्लासिक ट्रिम के लिए है. इस ट्रिम में छह एयरबैग, टिल्ट और टेलिस्कोपिक स्टीयरिंग व्हील, इलेक्ट्रिकली एडजस्टेबल विंग मिरर और सभी एलईडी लाइट्स के साथ अन्य फीचर्स मिलते हैं. इस वेरिएंट में ऑटोमैटिक गियरबॉक्स का विकल्प नहीं है.

Skoda Kylaq Signature की कीमत मैनुअल गियरबॉक्स के लिए 9.59 लाख रुपये रखी गई है, जबकि ऑटोमैटिक वेरिएंट की कीमत 10.59 लाख रुपये है. इसमें 16 इंच के अलॉय व्हील, क्रूज कंट्रोल, टायर प्रेशर मॉनिटरिंग, 7 इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट, स्टीयरिंग माउंटेड कंट्रोल और रियर एसी वेंट जैसे फीचर्स दिए गए हैं.

Skoda Kylaq का इंटीरियर (फोटो - Skoda Auto India)

Skoda Kylaq Signature+ की कीमत मैनुअल के लिए 11.40 लाख रुपये से शुरू होती है, और ऑटोमैटिक वेरिएंट की कीमत 12.40 लाख रुपये है. इसमें 10.1 इंच की इंफोटेनमेंट स्क्रीन, वायरलेस एंड्रॉइड ऑटो और एप्पल कारप्ले, 8 इंच की वर्चुअल कॉकपिट इंफोटेनमेंट स्क्रीन, क्लाइमेट कंट्रोल, रियरव्यू कैमरा और पावर-फोल्डिंग मिरर आदि हैं.

टॉप-स्पेक Skoda Kylaq Prestige की कीमत मैनुअल वर्जन के लिए 13.35 लाख रुपये और पैडल शिफ्टर्स के साथ ऑटोमैटिक वर्जन के लिए 14.40 लाख रुपये है. इसमें सिंगल-पैन सनरूफ, 17-इंच के ड्यूल-टोन अलॉय व्हील, ऑटोमैटिक हेडलैंप और वाइपर, कॉर्नरिंग फंक्शन के साथ एलईडी फॉगलैंप, एलईडी प्रोजेक्टर हेडलैंप और एम्बिएंट लाइटिंग के अलावा अन्य फीचर्स दिए गए हैं.

Skoda Kylaq का साइड प्रोफाइल (फोटो - Skoda Auto India)

Skoda Kylaq का पावरट्रेन और स्पेसिफिकेशन
इस कार को सिर्फ एक 1.0-लीटर टर्बो-पेट्रोल इंजन के साथ पेश किया गया है, जो Skoda और Volkswagen की कुछ अन्य कारों में भी देखने को मिलता है. यह इंजन 114bhp की पावर और 178nm का टॉर्क प्रदान करता है. इंजन के साथ 6-स्पीड मैनुअल और 6-स्पीड टॉर्क-कन्वर्टर ऑटोमेटिक गियरबॉक्स मिलता है. Skoda का दावा है कि यह कार 10.5 सेकेंड में 0-100 किमी/घंटा की रफ्तार पकड़ सकती है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details